झोलाछाप डॉक्टरों पर चला एसडीएम का चाबुक, 3 हॉस्पिटल किए सीज
अलीगढ़ में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई
अलीगढ़ में एसडीएम इगलास के द्वारा झोलाछाप हॉस्पिटलों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर 3 हॉस्पिटलों पर सीज की कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान जब एसडीएम ने हॉस्पिटल संचालकों से हॉस्पिटल सम्बंधी प्रपत्र मांगे तो कोई भी हॉस्पिटल प्रपत्र दिखा नहीं पाया जिसके बाद एसडीएम ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- यूपी के DGP समेत ये 21 बड़े पुलिस अफसर आज हो रहे रिटायर,जाने कौन होंगे नए डीजीपी
लंबे समय से मिल रही थी शिकायतें
जहां एक ओर जिलापंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव नजदीक हैं तो वहीं दूसरी ओर भाजपा को मुकाबला देने वाली आरएलडी इन दिनों सुर्खियों में है. आरएलडी के जिलापंचायत सदस्य के उम्मीदवारों के द्वारा जिलापंचायत सदस्य में जीत का परचम लहराकर भाजपा के धुरंधरों को चारों खाने चित कर दिया, बस यही बात भाजपा के कट्टावरों को पसंद नहीं आई. यही कारण है कि सत्ता की चाबी का लाभ उठाते हुए आज काफी लंबे दिनों से शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई न किए जाने वाले हॉस्पिटल आज प्रशासन के द्वारा सीज कर दिए गए.
दरअसल अलीगढ़ के तहसील इगलास के गांव गोरई में काफी लंबे समय से झोलाझाप हॉस्पिटलों का बोलबाला था. स्थानीय निवासियों के द्वारा काफी बार शिकायते की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. लेकिन जैसे ही जिलापंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव नजदीक आया तो आरएलडी की जिलापंचायत सदस्य सुलेखा चौधरी के हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया. जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. लेकिन प्रशासन ने हॉस्पिटल सम्बन्धी प्रपत्रों का हवाला देकर अन्य दो हॉस्पिटल को भी सीज कर दिया.
वहीं इस मामले को लेकर एसडीएम का कहना है कि लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद आज सीज की कार्रवाई की गई है. आगे भी ऐसी शिकायतें मिलती हैं तो उनका तत्काल रूप से संज्ञान लिया जाएगा
ये भी पढ़ें- मोबाइल भीग जाए या पानी में गिर जाए, तो तुरंत करें ये काम, नहीं खराब होगा आपका फोन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)