एक महिला की हुई डिलेवरी, जाने क्यों अचंभे में पड़ गये डॉक्टर्स
मेडिकल साइंस चाहे जितना भी तरक्की कर ले पर उपर वाले के कारनामे उसे सोचने पर मजबूर कर ही देते हैं. ऐसी ही एक घटना ने डॉक्टर्स को अचंभे में डाल दिया है. मामला एक मां की डिलेवरी से जुड़ा है. जी हां पर बात यहां इतनी सामान्य नहीं है. इस मां ने एक साथ दस बच्चों का जन्म दिया है. साउथ अफ्रीका की इस 37 वर्षीय महिला ने दावा किया है कि उसने एक 10 बच्चों को जन्म दिया. अगर यह बात सही होती है तो यह अपने आप में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा.
स्कैन में थे आठ बच्चे और पैदा हुए दस
प्रीटोरिया कि गोसियामे थमारा सिथोले ने दावा किया है कि उसने 7 लड़के और 3 बेटियों को जन्म दिया है. उसके पति टेबेगो त्सोतेत्सी के अनुसार , 7 जून को एक अस्पताल में सिजेरियन सर्जरी द्वारा बच्चों का जन्म हुआ है. हालांकि प्रेगनेंसी के शुरुआती दिनों में डाक्टर्स ने सिथोले के पेट में 6 बच्चों के पलने की बात कही थी , मगर बाद में स्कैन से 8 बच्चों की बात सामने आई और जब महिला की डिलीवरी हुई तो दस बच्चे पाए गए.
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए हवाई सफर आसान
डिलेवरी के बाद हसबैंड वाइफ दोनो हैं खुश
सिथोले एक रिटेल स्टोर में मैनेजर का काम करती हैं. इन्हें पहले ही 6 साल के जुड़वा बच्चे हैं. फिलहाल, सभी बच्चे सेफ हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं मगर अभी उन्हें कुछ दिन इन्क्यूबेटर्स में ही रहना है. बच्चों के जन्म से सिथोले और उनके पति दोनों काफी खुश हैं. सिथोले के हसबैंड का कहना है कि नये पैदा होने वाले बच्चों में उनमें सात लड़के और तीन लड़कियां हैं. वे अपने बच्चों की पैदाइश पर बहुत खुश हैं. बता दें कि इससे पहले माली की 25 साल की हलीमा सीजे ने मोरक्को में एक साथ 9 बच्चों को जन्म देकर सबको चौंका दिया था.
यह भी पढ़ें : सरकारी प्रयासों का असर, यूपी के युवाओं को भाने लगी है ‘मछली’
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]