तबाही के मंज़र के बाद कमज़ोर पड़ा चक्रवाती तूफ़ान तौकते

0

लगातार दो दिन तबाही का मंज़र लाने के बाद अब चक्रवाती तूफ़ान तौकते कमज़ोर होना शुरू हो गया है. बीते दो दिन में तौकते ने केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्रा में काफी नुक्सान पहुंचाया है. कल रात तूफ़ान गुजरता के तट से टकराया, करीब 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से तौकते ने तबाही मचाई. तट से टकराने के बाद भारी बारिश और तेज़ हवाओं का सिलसिला चलता रहा.

नौसेना ने समुद्र में फसें लोगों को बचाया

अरेबियन सी से उठे चक्रवाती तूफ़ान तौकते की वजह से समुद्र में दो बड़ी नाव फस गई थी. करीब 410 लोग इसमें फसें थे जिसमे से 132 लोगों को नौसेना ने बचा लिया है. सोमवार को नौसेना ने इन लोगों को बचाने का अभियान शुरू किया था, जो रातभर चला. नौसेना के जहाज आइएनएस कोच्चि और आइएनएस कोलकाता इस काम में जुटे हैं.

यह भी पढ़ें : तो इस ज़हरीली छिपकली के नाम पर पड़ा चक्रवात तौकते

यूपी समेत कई प्रदेशों में दिखा चक्रवाती तूफ़ान का असर

तौकते की वजह से मौसम विभाग ने कहाँ की यूपी, राजस्थान और बिहार में भी तूफ़ान का असर दिखने को मिलेगा. यूपी समेत कई प्रदेशों में हलकी-हलकी बारिश होने की जानकारी मिली है.

यह भी पढ़ें : Live Updates: गुजरात की ओर बढ़ा तौकते चक्रवाती तूफ़ान, मुंबई में बारिश शुरू

महाराष्ट्रा में तूफ़ान के कारण 6 लोगों की मौत

कल तूफान के कारण महाराष्ट्र में स्थिति काफी बिगड़ गई थी. मंबुई, ठाणे, रायगढ़ और दुर्ग में भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से जनजीवन काफी अस्व्यस्त रहा. अत्यंत गंभीर तूफान की श्रेणी में आ चुके तौकते के कारण सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त होने के साथ कई जगह पेड़ उखड़ने और बिजली के खंभे गिरने से संचार सेवाएं व बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई. इसकी वजह से महाराष्ट्र में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा दो नावों के डूब जाने की खबर है. वहीं, दोनों नौकाओं पर सात नाविक सवार थे. इनमें से तीन को बचा लिया गया जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. तीन नाविक लापता हैं. नवी मुंबई एवं उल्हासनगर में भी अलग-अलग घटनाओं में दो लोग मारे गए हैं. इसके अलावा दो अलग-अलग घटनाओं में तूफान के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. रायगढ़ जिले में 1,886 घरों को आंशिक क्षति पहुंचने और छह घर पूरी तरह नष्ट होने की खबर है. रायगढ़, सिंधुदुर्ग एवं ठाणे के अलावा उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में भी दो लोगों के मारे जाने की खबर है.

[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More