वरिष्ठ IAS अधिकारी दीपक त्रिवेदी का कोरोना से निधन
उत्तर प्रदेश IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ आईएएस दीपक त्रिवेदी का कोरोना से एसजीपीजीआई में इलाज के दौरान निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही अधिकारियों में शोक का लहर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दीपक त्रिवेदी के निधन पर शोक जताया है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष श्री दीपक त्रिवेदी जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) April 29, 2021
यह भी पढ़ें : WHO की सलाह, कोरोना की नई लहर से बचना है तो क्या खाएं क्या नहीं
अत्यंत दुःखद!
UP आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दीपक त्रिवेदी जी का निधन, अपूरणीय क्षति।
शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना।
दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान।
विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/uuQ1ZaPmj2
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 29, 2021
1985 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक त्रिवेदी का कल 30 अप्रैल को सेवा से रिटायरमेंट था लेकिन एक दिन पहले ही ज़िंदगी ने उन्हें रिटायर कर दिया।
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश कोरोना के पिछले 24 घंटे के आधिकारिक आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल 29824 मामले आये हैं। लखनऊ में 3759 मामले सामने आये, लखनऊ में 6214 कोरोना मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज हुये। पूरे उत्तर प्रदेश में कुल 35903 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया। सीएम योगी के नेतृत्व वाली टीम 11 के प्रयासों से कोरोना के बढ़ते मामलों में आई कमी आई है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]