छह महीने में पहली बार बढ़े रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के मामले, 714 लोगों की मौत
देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी के साथ बढ़ रही है.
देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी के साथ बढ़ रही है. कई राज्यों में स्थिति बेकाबू होती जा रही है और हालात से निपटने के लिए नाइट कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन तक का ऐलान किया जा चुका है. महाराष्ट्र में बीते शुक्रवार को संक्रमण के 47 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. सिर्फ मुंबई में 8844 केस मिले हैं बीते 24 घंटों में. देशभर में करीब 6 महीने के बाद सबसे ज्यादा 89 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. 714 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 44202 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 19 सितंबर 2020 को 89 हजार से ज्यादा (92,605) केस आए थे.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2600 नए कोरोना मरीज मिले हैं. राजधानी लखनऊ में 935 लोगों की संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 4 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.
उत्तरप्रदेश में एक से आठ कक्षा तक के विद्यालय 11 अप्रैल तक बन्द रहेंगे।
यह भी पढ़ें- देश में कोविड का कहर जारी : 24 घंटे में 62 हजार नए मामले, 291 लोगों की मौत…
दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6,68,814 तक पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 3594 नए मामलों के अलावा 14 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। पिछले 24 घंटों में कुल 2,084 लोग ठीक हुए हैं। फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 11,994 थी। दिल्ली में गुरुवार को 2,790 मामले सामने आए थे, जबकि बुधवार को 1,819 नए मामले दर्ज किए गए थे।
देश में कोरोना के आंकड़ों पर नजर डालें तो…
- कुल कोरोना मामले- एक करोड़ 23 लाख 92 हजार 260
- अब तक डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या एक करोड़ 15 लाख 69 हजार 241 है.
- मौजूदा समय में सक्रिय मामलों की संख्या 6 लाख 58 हजार 909 है.
- कोरोना से अबतक होने वाली मौतें 1 लाख 64 हजार 110 है.
- देश में 7 करोड़ 30 लाख 54 हजार 295 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)