18 फरवरी को चेन्नई में आईपीएल 2021 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी के बाद क्रिकेट प्रेमी नए सीजन के कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कोरोना संकट के बीच हर कोई जानना चाहता है कि आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज कब और कहा होने जा रहा है।
क्रिकेट के सालाना जलसे का आगाज 9 अप्रैल को चेन्नई में होगा। इस बार का खिताबी मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
यहां देखें IPL 2021 का पूरा शेड्यूल-
टूर्नामेंट के मुकाबले अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे। आईपीएल लीग के 56 मुकाबलों में से चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 10-10 मैच आयोजित किए जाएंगे, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली आठ-आठ मैचों की मेजबानी करेंगे।
आईपीएल के शुरूआती मुकाबले दर्शकों के बिना कराए जाएंगे और टूनार्मेंट में दर्शकों को शामिल करने का फैसला बाद के चरणों में लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली को पछाड़कर आईपीएल में सबसे तेज पांच हजारी बने डेविड वार्नर
यह भी पढ़ें: IPL 2021 नीलामी : इस साल के सबसे महंगे, अब तक के सबसे महंगे कौन?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]