विधायक की ‘गुंडागर्दी’, गनर और समर्थकों ने टोल कर्मियों को पीटा; VIDEO वायरल
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अपना दल के विधायक के सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों ने प्रयागराज-प्रतापगढ़ सीमा पर स्थित टोल प्लाजा कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर मारपीट की है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक (ट्रांस गंगा) धवल जायसवाल ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, “टोल प्लाजा कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है। हम सीसीटीवी फुटेज भी देख रहे हैं।”
यहां देखें वायरल वीडियो-
#प्रतापगढ़। अपना दल विधायक आर के वर्मा की दंबगई, टोल कर्मियों को गनर से दौड़ा-दौड़ा कर पिटवाया, बैरियर भी तोड़ा। @Uppolice कर्मी (गनर) ने भी हाथ साफ किये। घटना CCTV कैमरे में हुई कैद @pratapgarhpol pic.twitter.com/PDNS8xquKx
— Sudhir Kumar (@SudhirKumarLKO) February 28, 2021
खबरों के मुताबिक, अपना दल के विधायक आर.के. वर्मा के सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों से शनिवार की शाम को प्रतापगढ़-प्रयागराज सीमा पर रामफलारी टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने पास दिखाने के लिए कहा तो वे भड़क गए। टोल प्लाजा के कर्मचारियों का कहना है कि विधायक के वाहन पर लगा पास पुराना था।
लिहाजा उन्होंने नए पास के बारे में पूछा तो विधायक के सुरक्षाकर्मी और समर्थक नाराज हो गए और मारपीट शुरू कर दी। करीब आधे घंटे तक टोल प्लाजा पर ये लोग हंगामा करते रहे। इसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
विधायक ने टिप्पणी करने से किया इनकार-
वहीं विधायक ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मामले की जांच चल रही है और जल्द ही सच सामने आ जाएगा।”
यह भी पढ़ें: सुलभ शौचालय में टूटा दबंगों का कहर, सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना
यह भी पढ़ें: Video: अब बनारस में खाकी को चुनौती, बीजेपी नेता ने दरोगा-सिपाही के साथ की मारपीट
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]