योगी सरकार ने बदल दिया ट्रांसफर सिस्टम, सभी पदों पर अब ऐसे होंगे तबादले
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अधिकारियों की तबादला प्रक्रिया में बदलाव किया है। अधिकारियों का तबादला अब मेरिट आधारित ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम से होगा।
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने नियुक्ति और गृह विभाग को छोड़ अन्य सभी विभागों को सभी तरह के पदों पर स्थानांतरण के लिए एकीकृत मेरिट आधारित ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम विकसित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को अपेक्षित कार्यवाही जल्द पूरा किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने इसके लिए ग्राम्य विकास विभाग का हवाला दिया है जहां पर मेरिट पर आधारित ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम है। मुख्य सचिव ने एकीकृत ट्रांसफर सिस्टम विकसित किए जाने के प्रगति की समीक्षा की।
अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए विभाग में कार्यरत सभी कर्मियों का सेवा विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट किया जाए। स्थानांतरण के लिए मेरिट निर्धारित करने को परफार्मेंट इंडीकेटर निर्धारित करें। सभी विभागों से इस काम के लिए नोडल आफिसर नामित करने को कहा ताकि समय से मेरिट बेस्ड ट्रांसफर प्रक्रिया का ट्रायल किया जा सके।
यह भी पढ़ें: 20 साल में 40 बार हुआ इस IPS अधिकारी का ट्रांसफर, कहा- ‘तबादले तो सरकारी नौकरी का हिस्सा हैं’
यह भी पढ़ें: फिर हुआ यूपी में पुलिसकर्मियों का तबादला, देखें लिस्ट
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]