देश में कोविड के 11,649 नए मामले, 90 मौतें भी दर्ज
भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या घट रही है। पिछले 24 घंटों में 11,649 नए मामले दर्ज होने के बाद सोमवार को मामलों की कुल संख्या 1,09,16,589 हो गई है। इसी अवधि में 90 मौतें भी हुईं, जिससे मरने वालों की संख्या 1,55,732 हो गई है।
राहत की बात है कि देश में रोजाना दर्ज होने वाले मामलों की संख्या एक महीने से 15 हजार से कम है। वहीं कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा भी करीब डेढ़ महीने से 200 से नीचे रहा है। इससे पहले 9 फरवरी को 9,110 नए मामले सामने आए थे, जो इस साल का सबसे छोटा आंकड़ा है। वहीं बीते साल 3 जून को सबसे कम 9,633 मामले दर्ज किए गए थे।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते दिन 9,489 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह अब तक कुल 1,06,21,220 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। देश में अब 1,39,637 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी दर 97.29 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत हो गई है।
बता दें कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 82,85,295 से अधिक कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण हमारे देश में किया जा रहा है, जबकि कई देशों ने काफी पहले ही टीकाकरण अभियान शुरू कर दिए थे।
यह भी पढ़ें: एप्पल ने कोविड के दौरान प्राइवेट पार्टियों को प्रमोट करने वाला ऐप हटाया
यह भी पढ़ें: कोरोना टीका लगाने के बाद अचानक बिगड़ी 8 महिला पुलिसकर्मियों की तबीयत, मचा हड़कंप
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]