कबड्डी लीग की पुरस्कार राशि बढ़ने से फ्रेंचाइजी मालिक काफी खुश
वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के पांचवें संस्करण की इनामी राशि(prize money) करोड़ रुपये कर दी गई है। आयोजकों के इस कदम से फ्रेंचाइजी मालिक काफी खुश हैं। उनका मानना है कि इससे इस लीग को एक नई ऊंचाई मिलेगी। 28 जुलाई से शुरू हो रही लीग के पांचवें संस्करण के विजेता को तीन करोड़ रुपये पुरस्कार को तौर पर दिए जाएंगे। यह पिछले संस्करण से दो करोड़ रुपये ज्यादा है। लीग के इस संस्करण में कुल आठ करोड़ की इनामी राशि बांटी जाएगी। पांचवें संस्करण में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगीं जो आपस में 138 मैच खेलेंगी।
उप-विजेता टीम की ईनामी राशि को भी बढ़ाकर 1.8 करोड़ रुपये कर दिया गया है। साथ ही तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ईनाम के तौर पर 1.2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। सबसे मूल्यवान खिलाड़ी को 15 लाख रुपये मिलेंगे जो। बेस्ट रेडर और बेस्ट डिफेंडर को 10-10 लाख रुपये मिलेंगे और सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी को आठ लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। चौथे संस्करण में बेस्ट रेडर और बेस्ड डिफेंडर को 5-5 लाख रुपये का चैक मिला था।
Also Read : ऑनलाइन रिलीज करूंगा अमर्त्य सेन पर अपनी फिल्म : सुमन घोष
पीकेएल के कमिशनर अनुपम गोस्वामी ने कहा कि लीग के पांचवें संस्करण की शुरुआत से पहले ही इसने काफी कुछ हासिल किया है। खिलाड़ियों को निलामी में खूब पैसा मिला। इसी तरह अब ईनामी राशि में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है। अंतर्राष्ट्रीय कब्ड्डी महासंघ के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलौत ने भी इस कदम का स्वागत किया है। गहलौत ने कहा कि् हमारे लिए गर्व का दिन है। कबड्डी में इतनी पुरस्कार राशि का आना वाकई हर्ष का विषय है। मैं आयोजकों को इस खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए धन्यवाद देता हूं।
यू मुम्बा टीम के मालिक रोनी स्क्रूवाला ने कहा कि पुरस्कार राशि का बढ़ना इस बात का प्रतीक है कि यह खेल किन ऊंचाइयों तक पहुंच गया है। अब यह लीग नई छवि बनाएगा और अधिक से अधिक युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करेगा। इस साल लीग में शामिल तमिल थालाइवाज के सह-मालिक ए. प्रसाद ने कहा कि प्रो कबड्डी आज देश का सर्वोपरि लीग है और हम इस लीग के साथ जुड़ने के अपने फैसले से खुश हैं। यहां खिलाड़ियों को बड़ा व्यक्तिगत पुरस्कार देने का फैसला स्वागत योग्य है।
गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स टीम के मालिक प्रणव अदानी ने कहा कि हमारे लिए यह हैरतअंगेज बात है। हमारे खिलाड़ियों को इससे प्रेरणा मिलेगी और वे अधिक से अधिक संकल्प के साथ मैट पर उतर सकेंगे। हम पुरस्कार में मिली राशि को खिलाड़ियों के बीच ही वितरित करेंगे। लीग का पहला मैच लीग की नई टीम तमिल थालाईवांस और तेलगु टाइटंस के बीच 28 जुलाई को खेला जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)