गर्ल्स टीम के साथ आरंभ हुआ हॉकी मैच
लड़कियों के सशक्तिकरण और प्रोत्साहन के लिए ये प्रतियोगिता कराई गई थी. जूनियर गर्ल्स के हॉकी मैच के बाद नार्थ ईस्टर्न रेलवे और विवेक सिंह अकादमी के बीच मैच हुआ. आपको बता दे की ये मैच उपेन्दर सिंह के सौजन्य में हुआ था.
आयोजित प्रतियोगिता में विशिष्ठ अतिथि के रूप में वाराणसी जिला राइफल क्लब के खिलाडी सूर्य दीप सिंह और शशांक त्रिपाठी को आमंत्रित किया गया था. शशांक त्रिपाठी से जब इस कार्यक्रम के बारे बात की गई तो उनका कहना था कि “वाराणसी जिला राइफल क्लब के लिए ये गर्व की बात है की हमें खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का मौका मिला.” इनके साथ ही अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता, और वर्तमान में कस्टम कमिश्नर सुमन देवी जी भी मुख्या अतिथि के रूप में उपस्थित रही. कार्यक्रम में स्वर्गीय ओलिंपियन विवेक शंकर सिंह के पिता गौरी शंकर सिंह आउट उनकी माता जी भी मौजूद रही.
वाराणसी के राइफल क्लब के खिलाडी और नेशनल चैंपियन का पदक से पुरस्कृत किये जा चुके शशांक ने कहाँ कि “वाराणसी में हम चाहते है कि लगातार ऐसी ही प्रतोयोगिता कराई जानी चाहिये, जिससे कि वाराणसी के खिलाड़ी को और अच्छा करने का मौका मिलेगा.”