गाजियाबाद जिला जज का आवास में लटका मिला शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। यहां के जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार का शव उनके आवास में फांसी पर लटका मिला है।
पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है। जज योगेश कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के कोर्ट संख्या-9 में तैनात थे। जानकारी के अनुसार, उनका आवास शहर के सिहानी थाना गेट में है और यहीं पर उनका शव पाया गया है।
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जज योगेश कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना आने के बाद जिला कोर्ट में माहौल गमगीन है।
जानकारी के अनुसार, जिला जज योगेश कुमार की 17 मार्च 2020 को गाजियाबाद जिला अदालत में पोस्टिंग हुई थी।
सीओ द्वितीय अवनीश कुमार ने अपर जिला जज योगेश कुमार की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: न्यूज एंकर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा…
यह भी पढ़ें: 15 साल की उम्र और जज्बा सैनिक का… खुद की कुर्बानी देकर बचाई तीन बच्चों की जिंदगी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)