वाराणसी पहुंची कोरोना वैक्सीन की 1.85 लाख डोज, 16 जनवरी से होगा टीकाकरण
देश में 16 जनवरी से कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन कैंपेन शुरू होने जा रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बुधवार की दोपहर में वैक्सीन की पहली खेप बाबतपुर एयरपोर्ट पर आ गई।
यहां के जिला प्रशासन-स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। एयरपोर्ट से प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पुलिस की सुरक्षा में वैक्सीन बॉक्स को दीनदयाल अस्पताल परिसर स्थित रीजनल सेंटर लाया गया।
यही से वाराणसी और उसके आसपास के जिलों के लिए वैक्सीन भेजी जाएगी। रीजनल सेंटर पर अपर निदेशक स्वास्थ्य के निर्देश पर संयुक्त निदेशक डॉक्टर अंशु सिंह मौजूद रही। रीजनल सेंटर पर ही जिलेवार बॉक्स तैयार कराया जाएगा।
सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि कोल्ड चेन सेंटर से ही जिले में बने 30 टीकाकरण केन्द्रों पर एक दिन पहले तक वैक्सीन पहुंच जाएगी। उधर बाबतपुर एयरपोर्ट के निदेशक आकाशदीप माथुर ने बताया कि वैक्सीन कुल 16 बॉक्स में आई है।
यह भी पढ़ें: देशभर में चलाया गया कोरोना वैक्सीन का ‘ड्राई रन’
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का चौंकाने वाला ऐलान- नहीं लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन