दुनियाभर में 4.5 करोड़ के करीब पहुंचे कोविड-19 के मामले
वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 4.5 करोड़ के करीब पहुंच गई है, जबकि इस घातक संक्रमण से हुई मृत्यु की संख्या 1,179,270 हो गई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को दी।
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि शुक्रवार की सुबह तक, कुल मामले 44,908,477 तक पहुंच गए और मौतों की संख्या 1,179,278 हो चुकी थी।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड-19 प्रभावित देश है। यहां संक्रमण के कुल 8,943,577 मामले और 228,636 मौतें दर्ज की गई हैं।
संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत 8,040,203 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मौत का आंकड़ा 120,527 हो गया है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, अधिक मामले वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (5,468,270), रूस (1,570,446), फ्रांस (1,327,852), स्पेन (1,160,083), अर्जेंटीना (1,143,800), कोलम्बिया (1,048,055), ब्रिटेन (968,456), मेक्सिको (906,863), पेरू (894,928), दक्षिण अफ्रीका (721,770), इटली (616,595), ईरान (596,941), चिली (507,050), जर्मनी (498,354) और इराक (467,755) हैं।
संक्रमण से हुई मौतों के हिसाब से वर्तमान में ब्राजील 158,456 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है।
वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले देशों में मेक्सिको (90,309), ब्रिटेन (46,045), इटली (38,122), फ्रांस (36,058), स्पेन (35,639), ईरान (34,113), कोलम्बिया (30,926), अर्जेंटीना (30,442), रूस (27,111), दक्षिण अफ्रीका (19,164), चिली (14,118), इंडोनेशिया (13,701), इक्वाडोर (12,622), बेल्जियम (11,170), इराक (10,815), जर्मनी (10,305), कनाडा (10,122) और तुर्की (10,099) हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 के 80 लाख से अधिक मामले, 24 घंटे में सामने आए 49881 संक्रमित
यह भी पढ़ें: इलेक्शन में उतरे खेसारी लाल ? ‘विधायकी के चुनाव’ का वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: गोरखपुर : सपा के झंडे के रंग में रंगा शौचालय, पार्टी ने सरकार को जमकर कोसा…