दुनियाभर में 4.2 करोड़ के पार हुई कोरोना मामलों की संख्या
दुनियाभर में कोरोनोवायरस के कुल मामलों की संख्या 4.2 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 1,143,291 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि शनिवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 42,114,524 थी, जबकि मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 1,143,291 हो गया।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा 8,484,991 मामलों और 223,914 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावितों देशों में शीर्ष पर है।
वहीं, 7,761,312 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में 117,306 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के अधिकतम मामलों वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (5,353,656), रूस (1,471,000), फ्रांस (1,084,732), अर्जेटीना (1,069,368), स्पेन (1,046,132), कोलंबिया (998,942), मेक्सिको (879,876), पेरू (880,775), ब्रिटेन (834,010), दक्षिण अफ्रीका (712,412), ईरान (556,891), चिली (498,906), इटली (484,869), इराक (445,949) और जर्मनी (417,350) हैं।
वर्तमान में मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। देश में 156,471 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं।
10,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (88,312), ब्रिटेन (44,661), इटली (37,059), स्पेन (34,752), फ्रांस (34,536), पेरू (33,984), ईरान (31,985), कोलंबिया (29,802), अर्जेटीना (28,338), रूस (25,353), दक्षिण अफ्रीका (18,891), चिली (13,844), इंडोनेशिया (13,077), इक्वाडोर (12,528), बेल्जियम (10,588) और इराक (10,513) हैं।
यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ का बड़ा खुलासा – बॉलीवुड में गाने के लिए नहीं मिलते पैसे
यह भी पढ़ें: जब सेट पर रो पड़ी नेहा कक्कड़