यूपी के इस स्कूल ने दिखाई दरियादिली, डेढ़ हजार बच्चों को फ्री में दिया एडमिशन
कोरोना काल में एक ओर जहां प्राइवेट स्कूल फीस को लेकर मनमानी कर रहे हैं वहीं आर्थिक तंगी के चलते अभिभावक फीस चूकाने में असमर्थ है। इस मुद्दे को लेकर कई बार स्कूल और अभिभावकों में वाद विवाद भी होता है।
लेकिन वाराणसी के मोहनसराय स्थित प्रकाश इंटरमीडिएट कॉलेज ने फ्री एडमिशन और यूनिफॉर्म वितरित कर एक मिसाल पेश की है। मोहनसराय स्थित प्रकाश इंटरमीडिएट कॉलेज में डेढ़ हजार बच्चों का फ्री एडमिशन हुआ।
इतना ही नहीं स्कूल की ओर से गरीब छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म वितरण कर एक मिसाल पेश की गई। यह स्कूल ग्रामीण बच्चों और उनके परिवार के लिए मददगार बनकर सामने आए। स्कूल के इस प्रयास से बच्चों और उनके अभिभावकों को खूब प्रोत्साहन मिला।
यूनिफार्म वितरण कार्यक्रम के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। 11वीं की छात्रा आस्था यादव ने बताया कि इससे उन्हें काफी मदद मिली है। साथ ही उन्होंने स्कूल की इस आयोजन की सराहना भी की।
स्कूल प्रबंधक विमला प्रसाद पटेल ने बताया कि ऐसा करने के पीछे का मकसद उन अभिभावकों के कंधे से बोझ हटाना था जिनकी आर्थिक हालात अच्छी नहीं है। विमला ने कहा कि कोरोना के चलते प्रभावित हुई स्थिति को सुधारने की कोशिश में यह एक कदम है।
यह भी पढ़ें: यूपी के इस प्राइवेट स्कूल ने दिखाई दरियादिली, 400 बच्चों की फीस माफ
यह भी पढ़ें: फिर से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हैं माता-पिता
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]