कोरोना से एक सीनियर IPS की हुई मौत, आईजी पद की संभाल रहे थे जिम्मेदारी

0

समाज की सुरक्षा का दायित्व निभाने वाले एक आईपीएस अफसर की कोरोना से मौत हो गई है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के पद पर कार्यरत 59 वर्षीय आईपीएस अधिकारी बिनोद कुमार की रविवार सुबह यानी आज कोविड-19 के संक्रमत से मृत्यु हो गई। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने कोविड-19 से उनकी मौत की पुष्टि की है।

बढ़ रहा है पुलिसकर्मियों पर कोरोना संक्रमण का खतरा

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा समाज की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी बढ़ता जा रहा है। यह वायरस कोरोना वॉरियर्स को भी अपनी चपेट में ले रहा है।

कोरोना से बिहार के सीनियर IPS विनोद कुमार की मौत, पूर्णिया रेंज के थे आईजी

आईजी बिनोद कुमार की कोविड-19 से मौत

दरअसल, बिहार पुलिस के पुर्णिया रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बिनोद कुमार की रविवार सुबह कोविड-19 से मौत हो गई।

इलाज के दौरान हुई मौत

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिहार कैडर के 59 वर्षीय आईपीएस अधिकारी को पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में चार दिन पहले भर्ती कराया गया था। कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें पुर्णिया के अस्पताल से पटना एम्स में रेफर किया गया था। उन्हें डायबिटीज थी और कोविड संक्रमण के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था। पटना के सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने आईजी की कोविड-19 से मृत्यु होने की पुष्टि की है।

Purnea IG Binod Kumar passed away at AIIMS Patna. He was admitted here three days back after being infected with COVID19. - News Nation

2019 को पूर्णिया रेंज के बने थे आईजी

आईपीएस बिनोद कुमार को 2001 में आईपीएस अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया गया था। वह 20 अगस्त, 2019 को पूर्णिया रेंज के आईजी बने थे।

इससे पहले बिहार में नीतीश कुमार सरकार के कैबिनेट मंत्रियों – कपिल देव कामत और विनोद सिंह का भी कोरोनावायरस के कारण निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव के करीबी व वरिष्ठ सपा नेता का निधन, अखिलेश-शिवपाल ने दी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में हुई ‘राम-रावण’ की ‘एंट्री’ !

यह भी पढ़ें: नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह भाजपा में शामिल, लड़ सकतीं हैं बिहार विधानसभा चुनाव

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More