पुलिस चौकी में फांसी के फंदे से लटकता मिला सिपाही का शव, मचा हड़कंप
विभाग में पुलिसकर्मियों की आत्महत्याओं (suicide) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी कोई पुलिसकर्मी खुद को गोली मारकर आत्महत्या करता है तो कभी कोई फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है। फिर चाहे वजह ड्यूटी को लेकर तनाव हो या पारिवारिक क्लेश।
फांसी के फंदे से लटकता मिला सिपाही का शव
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का है, जहां खानपुर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी में शनिवार की सुबह एक सिपाही का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया।
पुलिस चौकी में फांसी लगाकर आत्महत्या
बताया जा रहा है कि खानपुर थाना क्षेत्र में एक सिपाही ने मौधा पुलिस चौकी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे हड़कंप मच गया।
अयोध्या के असपाना गांव का निवासी था सिपाही
मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्या के रुदौली क्षेत्र के असपाना गांव निवासी सूर्यसेन (22), वर्ष 2019 में पुलिस में भर्ती हुआ था। सिपाही सूर्य सेन की तैनाती वर्तमान में गाजीपुर के खानपुर थाना से सम्बंद्ध मौधा चौकी पर मिली थी, जो कि उनकी पहली पोस्टिंग थी। वह शुक्रवार की देर रात मोबाइल से किसी से बात करने के बाद चौकी के अंदर ही रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया।
काफी सरल व हंसमुख स्वभाव का था सिपाही सूर्य सेन
बताया जा रहा है कि मृतक सिपाही सूर्यसेन काफी सरल व हंसमुख स्वभाव के साथ ही सिविल सर्विस की तैयारी भी कर रहे थे, लेकिन पिछले दो दिन से तनावग्रस्त थे। फांसी पर लटकते समय कान में इयरफोन लगा था और मोबाइल नीचे गिरा हुआ था। साथियों ने बताया कि वह रात की ड्यूटी कर भोर में करीब चार बजे लौटे थे।
घटना की सूचना मिलते ही महकमे में मचा हड़कंप
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वालों में हड़कंप मच गया। इस मामले में खानपुर थानाध्यक्ष पन्नालाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया। उन लोगों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना को मात देकर इस IPS अफसर ने छेड़ी अनोखी मुहिम
यह भी पढ़ें: प्रदेश में IPS और PPS अधिकारियों का हुआ तबादला, मिली बड़ी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IPS समेत दर्जनों अफसरों का हुआ तबादला; देखें लिस्ट…