पीएम मोदी के हनुमान बने चिराग पासवान, बोले- छाती चीरकर दिखा सकता हूं…
बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) भले ही जनता दल यूनाइटेड (JDU) से खफा हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) से उसकी मित्रता है। चिराग पासवान ने खुद कहा है कि उनकी पार्टी सूबे में BJP का सीएम देखना चाहती है लेकिन नीतीश कुमार उन्हें स्वीकार नहीं।
इसके बाद LJP पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगा तो उसके जवाब में चिराग पासवान ने खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताया। उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए ये बयान दिया।
चिराग पासवान ने शुक्रवार को कहा, ‘तस्वीर को लेकर मुख्यमंत्री लगातार परेशान थे कि ये लोग भी पीएम की तस्वीर का इस्तेमाल ना कर लें। कहां पर कर रहा हूं मैं। कौन सा मेरा प्रत्याशी इस्तेमाल कर रहा है। कोई भी मेरा होर्डिंग पोस्टर, घोषणा पत्र दिखा दीजिए जहां मैं उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहा हूं।’
उन्होंने यहां तक कहा है कि इनके दिल में पीएम मोदी की तस्वीर है और जरूरत पड़ने पर वह छाती चीरकर दिखा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव : तेजस्वी ने युवाओं और किसानों को लुभाया, जानिए क्या-क्या किए वादे
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव के लिए योगी आदित्यनाथ ने कसी कमर, 20 अक्टूबर से करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]