तेलंगाना में कोरोना के संक्रमण से ज्यादा रिकवरी
तेलंगाना में कोविड-19 से उबरने वालों की संख्या इससे संक्रमित होने वालों से ज्यादा होती जा रही है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1,717 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 2,12,063 हो गई। लगातार चौथे दिन कोविड-19 के रोजाना मामलों की संख्या 2000 से कम रही।
पिछले 24 घंटों में 2,103 लोग कोविड-19 से उबर चुके हैं जिसके बाद रिकवर करने वालों की कुल संख्या 1,85,128 हो गई। राज्य की रिकवरी रेट 87.29 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी रेट 85.9 फीसदी है।
राज्य में पांच और लोगों की मौत कोविड-19 से हुई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,222 हो गई।
तेलंगाना में मृत्यु दर 0.57 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 1.5 फीसदी है। अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से सीधे तौर पर मरने वालों का प्रतिशत 44.96 है, जबकि 55.04 मरीजों में कई दूसरी बीमारियां थी।
तेलंगाना में फिलहाल 25,713 लोग कोविड-19 के सक्रिय मरीज हैं, जिसमें से 21,209 मरीज घर पर ही आइसोलेशन में हैं।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 46,657 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या बढ़ कर 35,47,051 हो गई है।
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना की मार 70 लाख के पार !
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट : दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 3.7 करोड़ से अधिक
यह भी पढ़ें: गैंगरेप मामले में PM ने तोड़ी चुप्पी, BJP मंत्रियों ने दिया इस्तीफा