डीआरआई की टीम ने सोना तस्करों को किया बेनकाब, बरामद हुई करोड़ों का माल
वाराणसी। जैसे-जैसे अनलॉक की बंदिशें कम होती जा रही है, क्राइम बढ़ता जा रहा है। राजस्व सूचना निदेशालय की वाराणसी यूनिट ने सोना तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए सोने की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। इस दौरान डीआरआई की टीम ने दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है।
दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तारी
लॉकडाउन के बाद ट्रेन चलने के साथ ही तस्करों की गतिविधियां भी बढ़ गई हैं। इसी बीच राजस्व सूचना निदेशालय (DRI) की टीम को यह सूचना मिली कि कुछ तस्कर अवैध सोना लेकर कोलकाता से लखनऊ के रास्ते दिल्ली जा रहे हैं। इसके बाद डीआरआई की वाराणसी यूनिट ने टीम गठित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से हावड़ा नई दिल्ली कोविड-19 स्पेशल ट्रेन से दो व्यक्तियों को करीब डेढ़ करोड़ के सोने के साथ गिरफ्तार किया है।
डीआरआई के हाथ लगी सोने की तीन ईंटें
इस दौरान चीफ इंटेलिजेंस ऑफिसर ने बताया कि एक-एक किलोग्राम के सोने के तीन ईट बरामद हुए हैं, जिसे म्यानमार के रास्ते कोलकाता लाया गया था और अब इसकी सप्लाई लखनऊ के रास्ते दिल्ली होनी थी। उन्होंने बताया कि सोने को जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान लखनऊ और पटना में एक साथ छापेमारी की गई, जिसमें 1.1 करोड़ भारतीय रुपए और करीब 5.45 लाख के बराबर विदेशी मुद्रा भी बरामद हुई है। इस संबंध में मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही कोलकाता, सुल्तानपुर, लखनऊ के अलावा विभिन्न स्थानों पर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बीच सड़क सीवर के पानी से नहाने लगे सपाई, लोग भी रह गए दंग
यह भी पढ़ें: मल्हनी के महाभारत में उतरेंगे बाहुबली धनंजय सिंह, निर्दलीय ठोकेंगे ताल
यह भी पढ़ें: प्लेन में यात्रियों के सामने ही महिला ने किया पेशाब, देखते रह गए लोग, Video वायरल