हाथरस केस में वायरल हो रही ये तस्वीर, जानें क्या है पूरी सच्चाई…

0

यूपी के हाथरस गैंगरेप मामले ने तूल पकड़ता ही जा है। इस हादसे में पीड़िता की मौत के बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। बीते दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी भी हाथरस पहुंचे, लेकिन पुलिस ने दोनों को रास्ते से ही हिरासत में ले लिया।

इन सबके बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फोटो में एक महिला को दिखा रही है और उसे दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमृता धवन बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल-

एक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट से एक फोटो ट्वीट किया। कैप्शन में लिखा, ‘उत्तर प्रदेश पुलिस की आज की सबसे शर्मनाक घटना यह तस्वीर है जिसमें पुलिस ने दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन के कपड़े फाड़ दिए।’

तो वहीं इस ट्वीट पर अमृता धवन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से कमेंट किया। उन्होंने लिखा, ‘योगी-मोदी के संस्कारो का प्रमाण है ये Face with cold sweat ताक़त दिखानी है तो अपराधियों अत दिखाओ , हमारा चीर हरण करके क्या हासिल होगा ??? याद रखना द्रौपदी चीर हरण और सीता हरण का अंत कहां जाकर थमा था !!’

DCP वृंदा शुक्ला का ट्वीट-

सोशल मीडिया पर ये फोटो जमकर वायरल हो गया। ट्विटर यूजर के इस ट्वीट पर नोएडा डीसीपी वूमन सेफ्टी वृंदा शुक्ला ने भी कमेंट किया और पूरे मामले की सच्चाई बताई।

उन्होंने लिखा, ‘मैं इस पूरे प्रदर्शन के दौरान वहां उपस्थित थी और बहुत भारी संख्या में महिला पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात थे। नोएडा द्वारा इस प्रकार का कोई भी कार्य किसी भी महिला की मर्यादा के विरुद्ध नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: हाथरस की घटना के बाद यूपी सरकार का बड़ा एक्शन, माया-अखिलेश के भरोसेमंद सहगल को सौंपी ये जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: हाथरस गैंगरेप मामला: धक्कामुक्की और झड़प के बाद पुलिस ने राहुल गांधी को किया गिरफ्तार

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More