हाथरस गैंगरेप मामला: पीड़िता के परिजनों से मिलने जाएंगे राहुल और प्रियंका, पुलिस अलर्ट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता के परिवार से मिलने उत्तर प्रदेश के हाथरस जाएंगे। हाथरस में पुलिस द्वारा रात में ही उसका अंतिम संस्कार कर देने के कारण जमकर आक्रोश फैल गया था। पार्टी सूत्रों ने कहा कि उप्र सरकार से यात्रा की अनुमति मांगी गई है और उनके साथ कांग्रेस के कई नेता भी रहेंगे।
कांग्रेस का राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन
मामले को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया और राहुल गांधी ने दुष्कर्म पीड़िता के पुलिस द्वारा “जबरन दाह संस्कार” करने को “शर्मनाक” करार दिया।
उन्होंने 19 साल की पीड़िता के दाह संस्कार की एक समाचार रिपोर्ट को टैग करते हुए ट्वीट किया, “दलितों पर अत्याचार करना एक शर्मनाक कदम है। हमारी लड़ाई इस घृणित सोच के खिलाफ है।”
यू.पी में एक और दलित बेटी के साथ गैंग रेप !
सोच कर भी रूह काँपती है – अनाचार, बहशियों ने दोनों पाँव और कमर तोड़ डाली !
क्या क़ानून है या मर गया?
क्या सविंधान की सरकार है या अपराधियों की?
कब रुकेगी ये दरिंदगी?
क्यों इस्तीफ़ा नही देते आदित्यनाथ?https://t.co/xXdRfkPVUP
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 1, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग
इससे पहले पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से “समय पर कार्रवाई नहीं करने” के लिए इस्तीफे की मांग की थी।
बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच हाथरस के पैतृक गांव में बुधवार को दलित युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: थाने में ही सुरक्षित नहीं महिला सिपाही! SHO पर छेड़छाड़ का आरोप, बोली-कभी छूते हैं गाल तो कभी…
यह भी पढ़ें: बेरोजगार बेटे ने की पिता की निर्मम हत्या