तेलंगाना में कोरोना के संक्रमण से ज्यादा रिकवरी
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के संक्रमण से ज्यादा रिकवरी देखी गई। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को ये जानकारी दी। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2,259 मरीज इस बीमारी से उबरे, जबकि 2,072 लोग संक्रमित हुए।
राज्य में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत
राज्य में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत हुई जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,116 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में मृत्यु दर 0.58 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 1.57 प्रतिशत है।
राज्य में कुल मामलों की संख्या
राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,89,283 हो गई है, जिसमें से 23,934 मरीज घर पर ही आइसोलेशन में हैं। अब तक यहां 1,58,690 मरीज कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 83.83 फीसदी हो गई है, जो कि राष्ट्रीय स्तर पर 82.88 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में 54,308 नमूनों की जांच
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में 54,308 नमूनों की जांच की गई।
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद सबसे संक्रमित जिला बना हुआ है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 283 नए मामले सामने आए। इसके बाद नंबर आता है रंगारेड्डी (161) और मेडचल मल्काजगिरी (160) का।
यह भी पढ़ें: भारत में 61 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित, इतनी है एक्टिव मामलों की संख्या…
यह भी पढ़ें: कोरोना से दुनियाभर में कोहराम, मौतों का आंकड़ा 10 लाख पार
यह भी पढ़ें: आगरा में कोरोना मामलों में आई गिरावट से रणनीति पर संदेह