देवरिया: SOG टीम और पुलिस के साथ बदमाशों की लाइव मुठभेड़, चार गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में लगातार अपराधियों पर पुलिस का शिंकजा कसता जा रहा है और आए दिन पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो रही है। ऐसी ही एक मुठभेड़ सोमवार को देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई। दोपहर करीब दो बजे कोऑपरेटिव बैंक चौराहे पर एसओजी (SOG) टीम और पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। एसओजी टीम ने फिल्मी इस्टाइल में बदमाशों पर असलहा ताना और गाड़ी का शीशा तोड़कर अपराधियों को बाहर निकाला। पुलिस की इस लाइव मुठभेड़ (encounter) का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विभिन्न जगहों पर पुलिस ने शुरू की चेकिंग
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली कि गोरखपुर की तरफ से एक लग्जरी कार से चार बदमाशों आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने विभिन्न जगहों पर चेकिंग शुरू कर दी।
#देवरिया: #SOG टीम और #पुलिस के साथ बदमाशों की लाइव मुठभेड़, चार गिरफ्तार@Uppolice @deoriapolice @HomeDepttUP @myogioffice @dgpup #UPPolice #Encounter pic.twitter.com/7TUuW77bfK
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) September 28, 2020
बदमाशों ने की हवाई फायरिंग
सूत्रों के मुताबिक, बैतालपुर में स्थानीय पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश कार लेकर भागने लगे। वहीं शहर के कोऑपरेटिव बैंक चौराहे पर पुलिस व एसओजी टीम ने बिहार के नम्बर की लग्जरी कार को रोका, लेकिन चालक वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस ने उनका पीछा किया। इस बीच बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की।
दिनदहाड़े फायरिंग से मची ऑफर-तफरी
वहीं लोगों की मानें तो तीन राउंड गोली चली। फायरिंग के बीच एसओजी टीम और पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस ने कार चालक समेत चार को हिरासत में ले लिया। दिनदहाड़े फायरिंग होने से ऑफर-तफरी मच गई। पुलिस हिरासत में लिए गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: दरोगा ने प्रेमिका को मारी गोली और सड़क पर छोड़ हुआ फरार, एक साल पहले हुई थी फेसबुक से दोस्ती
यह भी पढ़ें: यूपी के दरोगा को बेखौफ बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
यह भी पढ़ें: IPS अधिकारी ने पत्नी के साथ की दरिंदगी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)