निजी अस्पतालों में होगी मुफ्त सर्जरी : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने शनिवार को घोषणा की कि प्रदेश के निवासियों को सरकारी अस्तपतालों में जीवन रक्षक सर्जरी के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि वे इसे निजी अस्पतालों में भी मुफ्त में करवा सकेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी मरीज को सरकारी अस्पताल में एक महीने के अंदर सर्जरी की तारीख नहीं मिलती है, तो अस्पताल उन्हें निजी अस्पताल को रेफर कर देगी। उसके बाद उसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी। आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि चाहे लोगों की आर्थिक स्थिति जैसी भी हो, उन्हें सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा और शिक्षा सुविधाएं हासिल हो।”
Also read : प्रधानमंत्री मोदी 2 देशों के दौरे के बाद लौटे भारत
उन्होंने कहा कि यह दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई इस प्रकार की तीसरी पहल है। पहले सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाई दी गई, फिर निजी डॉयग्नोस्टिक केंद्रों पर मुख्य मेडिकल टेस्ट की सुविधा दी गई और अब मुफ्त सर्जरी की सुविधा दी जा रही है।
आलोचकों द्वारा यह कहे जाने पर कि निजी अस्पतालों को दिए जाने वाले पैसे को सरकारी अस्पतालों की हालत सुधारने में लगाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों की हालत सुधारने के लिए उन्हें जितने धन की आवश्यकता होगी, मुहैया कराया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)