बाहुबली विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद बेटियों ने संभाला मोर्चा, विरोधियों के सामने चट्टान की तरह हुईं खड़ी
वाराणसी। भदोही के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद अब उनकी दो बेटियों रीमा और सीमा मिश्रा ने मोर्चा संभाल लिया है। दोनों पिता के विरोधियों पर लगातार हमले कर रही हैं। यही नहीं अपने पिता को कानून के शिकंजे से बाहर निकालने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है।
कानून के शिकंजे से निकालने की कोशिश
विजय मिश्रा की पांच बेटियां और एक बेटा है। कहते हैं विजय मिश्रा के ऊपर जब कभी मुसीबत आई, उनकी बेटियां दुश्मनों के सामने चट्टान की तरह खड़ी हो जाती हैं। पिछले दिनों जब भदोही पुलिस ने मकान कब्जा करने के मामले में बाहुबली पर हाथ डाला तो विजय मिश्रा की तीसरी बेटी रीमा ने मोर्चा संभाल लिया। पेशे से अधिवक्ता रीमा अपने पिता को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं। रीमा पेशे से अधिवक्ता हैं तो सीमा साल 2014 के लोकसभा चुनाव में हाथ आजमा चुकी हैं। विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद से रीमा मिश्रा पूरी तरह सक्रिय हैं। उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर विधायक कि सही सलामत भदोही लाने की मांग की। यही नहीं वह मीडिया के भी सामने पहली बार आईं और अपने पिता को सही सलामत लाने की मांग की मांग करने के साथ पुलिस की कार्रवाई पर कई सवाल खड़े किए।
ब्राह्मणों को एकजुट करने की अपील
रीमा न सिर्फ एक कुशल अधिवक्ता के तौर पर काम कर रही हैं बल्कि एक सधे राजनेता की तरह लगातार बयानबाजी भी कर रही हैं। मौके की नजाकत को देख रीमा ने अपने पिता को बचाने के लिए ब्राह्मण कार्ड खेल दिया है। उन्होंने प्रदेश के सभी ब्राह्मणों को एकजुट करने के साथ ही अपने पिता को बचाने की अपील की है। बाहुबली विधायक विजय मिश्र की बेटी अधिवक्ता रीमा पांडेय ने पुलिस अधीक्षक पर अपने भतीजे मनीष मिश्रा के साथ मिलकर पिता के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक की मनीष से रोज बात होती है। आरोप लगाया कि पुलिस पिता की हत्या कराना चाहती है।
पिता के साथ राजनीति में दखल रखती हैं सीमा मिश्रा
2011 में विधायक विजय मिश्रा ने दिल्ली स्थित हौज खास थाने में समर्पण किया था। इसके बाद विधायक लंबे समय तक जेल में रहे। लेकिन जेल में रहते हुए विजय मिश्र ने तीसरी बार ज्ञानपुर सीट से जीत हासिल कर ली। उस समय विधायक विजय मिश्र की बड़ी बेटी सीमा मिश्रा का आगमन भदोही जनपद में हुआ और उन्होंने विधायक विजय मिश्र के पूरे चुनाव की जिम्मेदारी संभाली थी।
सीमा मिश्रा उस समय तक राजनीति में नई थीं लेकिन उसके बाद भी उन्होंने विजय मिश्रा की पूरी चुनाव कैंपेनिंग अपने हाथ में ले ली और विधायक विजय मिश्र चुनाव जीते। उसके बाद जरूर सीमा मिश्रा ने ने खुद राजनीतिक में उतरने का फैसला किया और भदोही लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी से उन्हें टिकट मिला, लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि विधायक विजय मिश्रा की 5 बेटियां और एक बेटा है। सभी बेटियों की शादी हो चुकी है। विधायक विजय मिश्र की एक बेटी सीमा मिश्रा के अलावा किसी भी अन्य बेटी का राजनीति से कोई संबंध नहीं है।
यह भी पढ़ें: मंडुवाडीह से बनारस तक का सफर, तीन साल में एयरपोर्ट की तरह दिखने लगा ये स्टेशन
यह भी पढ़ें: वाराणसी डीएम ने जारी की नई गाइडलाइन, छूट के लिये 31 अगस्त तक करना होगा इंतजार
यह भी पढ़ें: वाराणसी : बड़ागांव पुलिस पर बुजुर्ग से मारपीट का आरोप | Banaras Bulletin