ब्राजील में कोविड-19 से एक ही दिन में 620 मौतें दर्ज की गई हैं। इन आंकड़ों के साथ देश में संक्रमण से हुई कुल मौतों की संख्या 107,852 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को दी।
एक ही दिन में 23,101 नए पॉजिटिव मामले
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 टेस्ट में एक ही दिन में 23,101 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मामलों की कुल संख्या 3,340,197 हो गई है।
दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील
कोविड-19 के कारण मौतों की संख्या और संक्रमण के मामलों में अमेरिका के बाद ब्राजील दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है।
देश का साओ पाओलो राज्य सबसे अधिक आबादी वाला क्षेत्र है और यहां संक्रमण के 699,493 मामले सामने आए हैं, जबकि 26,852 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं रियो डी जनेरियो में 194,279 मामलों और 14,562 मौतें और सिएरा में 197,619 मामले और 8,133 मौते दर्ज की गई हैं।
यह भी पढ़ें: रॉबर्ट ट्रंप का 71 साल की उम्र में निधन, गंभीर बीमारी से थे ग्रस्त !
यह भी पढ़ें: सिगरेट पीने वाले हो जाए सावधान ! आपकी ये हरकत कोरोना को दे रही दावत
यह भी पढ़ें: अगले साल की पहली तिमाही में आ सकती है कोरोना की कारगर दवा : वैज्ञानिक