रूस के उप-प्रधानमंत्री यूरी त्रुतनेव कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। खबरों के मुताबिक, रूस के उप-प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन की यात्रा से पहले पूर्व देशों की यात्रा पर जाना था, जिसे स्थगित कर दिया गया है।
कोरोनावायरस से संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव
उन्होंने कहा, “यात्रा से पहले, यूरी त्रुतनेव की कोरोनावायरस से संक्रमण की जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए हैं।”
24 घंटों में कोरोनावायरस के 5,102 नए मामले
रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 5,102 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 902,701 हो गई है। वायरस से यहां अब तक 15,231 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के दो सुरक्षाकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: महंत नृत्य गोपालदास को हुआ कोरोना, भूमि पूजन में PM मोदी और CM योगी के साथ हुए थे शामिल
यह भी पढ़ें: टैक्स सिस्टम में बड़ा सुधार, करदाताओं को मिले 3 बड़े अधिकार