जब राहत इंदौरी ने अटल बिहारी को बताया ‘दो कौड़ी’ का, वीडियो हो रहा वायरल
मशहूर शायर राहत इंदौरी मंगलवार शाम 5 बजे दुनिया से रुख्सत हो गए। उनके चले जाने से उनके चाहने वाले सदमे में हैं। अपने पसंदीदा शायर को याद कर फैंस सोशल मीडिया में श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया में लोग उनकी शायरियां लिख रहे हैं।
वहीं सोशल मीडिया में एक बेहद पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में राहत इंदौरी दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का मजाक उड़ाते दिख रहे है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स दिवंगत शायर को ट्रोल कर रहे हैं।
यहां देखें वीडियो-
वो कितना गिरा हुआ आदमी होगा जो अजातशत्रु अटल बिहारी वाजपेयी जी की बीमारी का मज़ाक उड़ाता था। अकबर के जमाने में तुलसीदास जी ने मस्ज़िद में बैठे कर रामचरित मानस लिखी थी। झूठ और जेहादी मानसिकता से कोई शायर बन सकता है मगर इन्सान नहीं। #राहत #राहत_इंदौरी #RahatIndori pic.twitter.com/Z7QKMVEoXa
— 🇮🇳 भारत वाणी 🌿 (@bharatwaani) August 12, 2020
वीडियो में राहत अटल के घुटनों के ऑपरेशन पर मजाक उड़ाते हुए शायरी कर रहे हैं। वीडियो वायरल में राहत इंदौरी अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लिए बिना ये कहते हैं— ‘मेरे शेर करोड़ों के होते हैं… मैं इनमें दो-दो कौड़ी के लोगों का नाम लेकर अपने शेर की कीमत नहीं गिराना चाहता।’
इसके आगे वह कह रहे हैं, ‘जिस के कंधों पर 100 करोड़ लोगों का जिम्मा है उससे खुद अपना वजन नहीं संभल रहा है।’ इसके बाद वह एक शेर पढ़ते दिख रहे हैं। ये शेर इस प्रकार है- आईना गर्क-गर्क कैसा है..रंग चेहरे का जर्द कैसा है..काम घुटनों से जब लिया ही नहीं, फिर ये घुटनों में दर्द कैसा है।
यह भी पढ़ें: …नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी
यह भी पढ़ें: आदमी को इंसान करना चाहते थे राहत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]