जन्माष्टमी विशेष : देखें अमेरिका के माखनचोर कृष्ण की मनमोहक अठखेलियां; Photos
कोरोना की वजह से जन्माष्टमी भले ही नाच गाने और लोगों के मिलने जुलने के साथ नहीं मनाई जा रही पर इसके उत्साह में कोई कमी नहीं है। सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि जन्माष्टमी की धूम विदेशों में भी देखने को मिली।
अमेरिका के न्यूजर्सी में तो कई नन्हे बाल गोपाल कृष्ण की भूमिका में नजर आए। उनमें सबसे सुंदर और सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाले लड्डू गोपाल अमेरिका के न्यूजर्सी के किंशु रहे।
कृष्णजन्माष्टमी आज, देखें बाल कृष्ण की नटखट अठखेलियां#Krishna #KrishnaJanmashtami2020 pic.twitter.com/o8rG5gpbJf
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) August 12, 2020
किंशु के माता पिता बनारस के रहने वाले हैं और वर्तमान में वह अमेरिका के न्यूजर्सी में है। बनारस की होने की वजह से अपनी मूल संस्कृत से जुड़े उनके माता-पिता अपने बेटे को भी कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण के बाल रूप में अलग-अलग लीला करते हुए उनके तस्वीरें से कोरोना के इस काल में दूरी का पालन करते हुए भीड़ भाड़ में न जाकर डिजिटल रूप से जन्माष्टमी को मनाया।
गौरतलब है कि बनारस के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के परिवार से जुड़े हैं। किंशु दयाशंकर मिश्र के भतीजे के बेटे ही हैं इसलिए बनारस का परंपरागत संस्कार अमेरिका के न्यूजर्सी में दिखाई पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: जानें क्यों मनाई जाती है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, ये है सबसे बड़ा कारण !
यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन क्यों फोड़ते हैं दही हांडी, क्या है धार्मिक मान्यता ?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]