कानपुर-संजीत अपहरण कांड: सस्पेंड SHO रंजीत रॉय का वीडियो वायरल, अपराधी के साथ लगा रहे जमकर ठुमके
कानपुर के संजीत अपहरण और हत्या कांड में निलंबित इंस्पेक्टर रणजीत रॉय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सस्पेंड इंस्पेक्टर रणजीत रॉय एक समारोह में अपराधी के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसने बिकरू कांड के बाद एक बार फिर पुलिस और अपराधियों के बीच कनेक्शन की पोल खोल दी है।
निलंबित इंस्पेक्टर चकेरी लगा रहे ठुमके
वायरल हुए वीडियो में अपराधी हसीन उर्फ राजा कालिया के साथ निलंबित इंस्पेक्टर चकेरी ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं वर्दी में इंस्पेक्टर को गोद में उठाकर डांस करने वाला दरोगा हरिओम गौतम बताया जा रहा है। जिसे घूस लेने के आरोप में एसएसपी अनंतदेव ने रामादेवी चौकी से निलंबित किया था, वर्तमान में वह कल्याणपुर थाने में तैनात होने की जानकारी दी गई है।
#कानपुर– #संजीत_यादव अपहरण कांड: तत्कालीन #SHO रंजीत राय का वीडियो वायरल, अपराधी के साथ कर रहे जमकर डांस@Uppolice @kanpurdehatpol #kanpurpolice #UPPolice pic.twitter.com/Wa7FhYjxqP
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 31, 2020
राजा उर्फ हसीन कालिया संग डांस वीडियो वायरल
वहीं वीडियो में दिखा दे रहा दूसरा दरोगा चकेरी थाने की कोयला नगर चौकी में तैनात बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, बदमाश राजा उर्फ हसीन कालिया के खिलाफ चकेरी थाने में गुंडा एक्ट, मारपीट, लूट, एनडीपीएस समेत अन्य धाराओं के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। रणजीत रॉय के चकेरी आने के बाद राजा कालिया तेजी से सक्रिय हुआ था। दिनभर चकेरी थाने में पुलिस कर्मियों के बीच रहता था।
यह भी पढ़ें : कानपुर अपहरण कांड: संजीत यादव की हत्या पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
यह भी पढ़ें : कानपुर की दो बड़ी वारदातें, हटाए गए SSP; 14 और IPS अफसरों का भी तबादला, देखें पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें : बनारस में अनलॉक-3 के मद्देनजर जारी की गई नई गाइडलाइन, फिर से पुरानी व्यवस्था लागू