शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर: अब लॉकडाउन में भी बिकेगी शराब, आदेश जारी
पूरी दुनिया में कोविड-19 का कहर जारी है। भारत में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। लगातार संक्रमण और मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। ऐसे में देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में सप्ताहांत लॉकडाउन की घोषणा की है। इसके तहत सप्ताह के अंत के दो दिन शनिवार और रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू है।
प्रदेश में शराब पीने वालों के लिए अच्छी खबर
इसी क्रम में शराब की बिक्री को लेकर यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने लॉकडाउन के दो दिनों में भी शराब की बिक्री को लेकर मंजूरी दे दी है। अब से सप्ताहांत लॉकडाउन के शनिवार और रविवार के दिनों में भी शराब की दुकानें बंद नहीं होगीं और शराब की बिक्री जारी रहेगी। इसके लिए सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
सरकार की ओर से आदेश जारी
यह भी पढ़ें : यूपी: थाना परिसर में फांसी के फंदे से लटकता मिला सिपाही का शव, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: कानपुर में फिर बवाल, उपद्रवियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, पुलिस चौकी फूंकी गयी
यह भी पढ़ें: मीडिया के सामने आया गैंगस्टर विकास दुबे का ‘खजांची’ जय बाजपेयी, उजागर किया काली कमाई का सच!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)