पत्रकार हत्या : लल्लू ने योगी पर कसा तंज, बोले- मुख्यमंत्री जी, इस्तीफा दीजिए… गोरखपुर जाइये
गाजियाबाद पत्रकार हत्याकांड ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा किया है। इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार को चौतरफा घेर रही है।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देकर गोरखपुर जाने की सलाह दी है।
गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों द्वारा पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मारकर हत्या करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा।
# pic.twitter.com/Zh3lIdwRu9— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 22, 2020
क्या है मामला-
गाजियाबाद के विजय नगर में 20 जून को अपने आवास के पास सशस्त्र हमलावरों के गोली के शिकार हुए पत्रकार विक्रम जोशी का बुधवार को निधन हो गया।
पत्रकार पर तब हमला किया गया था जब वह सोमवार की रात अपनी दो बेटियों के साथ अपनी बहन के घर से लौट रहे थे। हमलावरों ने उनके आवास के पास ही उनके सिर पर गोली मारी थी।
घटना के सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शिकायत की अनदेखी करने को लेकर तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद पत्रकार हत्याकांड : सीएम योगी ने किया 10 लाख रुपये की मदद का ऐलान
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद : पत्रकार विक्रम जोशी ने तोड़ा दम, परिवार ने शव लेने से किया इंकार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]