बड़ी खबर : UP के इस जिले में अब 14 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। वहीं कोरोना से बचाव के लिए यूपी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। यहीं कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यूपी सप्ताह में दो दिन का लॉकडाउन में लगा हुआ।
वहीं कुशीनगर जिले के पडरौना शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एसडीएम सदर ने 14 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। इस दौरान सभी दुकानें, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बाजार और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
दरअसल पडरौना नगर के छावनी, ओंकार वाटिका कॉलोनी, आवास-विकास कॉलोनी, तुलसी आवासीय कॉलोनी, मेन रोड, कन्नौजिया वार्ड, कानू टोला, लाजपत नगर सहित कई मोहल्ले संक्रमण की चपेट में हैं, जिसे देखते हुए एसडीएम सदर ने शहर में 14 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है।
एसडीएम सदर रामकेश यादव ने बताया कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 14 दिनों का लॉकडाउन केवल पडरौना शहर में लगाया गया है। इस दौरान बाजार, सभी दफ्तर और दुकानें बंद रहेंगी। लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में जिनकी नौकरियां छिनीं, ऐसे लोगों के लिए काम करेगा RSS
यह भी पढ़ें: यूपी : मिनी लॉकडाउन जारी, सामने आए कई नए मामले
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]