चीन ने गलवान घाटी में मारे गए अपने सैनिकों का अंतिम संस्कार करने से किया इनकार !
गलवान घाटी में मारे गए अपने सैनिकों के बलिदान को चीन नजरअंदाज कर रहा है। अमेरिकी खुफिया आकलन रिपोर्ट के मुताबिक, चीन अपने सैनिकों के दिए गए बलिदान को मान्यता देने के लिए तैयार नहीं है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन की सरकार झड़प में मारे गए जवानों के परिजनों पर दबाव डाल रही है कि वे उनकी शव यात्रा और अंतिम संस्कार के समारोह का आयोजन न करें।
मालूम हो कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। इस घटना में दोनों ही पक्ष के जवान हताहत हुए थे।
घटना के बाद भारत ने बिना किसी हिचकिचाहट के अपने 20 जवानों के शहीद होने की बात को स्वीकार लिया। उन्हें हीरो की तरह सम्मान दिया गया। दूसरी तरफ, चीन ने अपने जवानों के हताहत होने की बात को स्वीकारा नहीं है।
यह भी पढ़ें: चीनी एप को कड़ी टक्कर देगा ये बिहारी ब्राउजर
यह भी पढ़ें: Apple ने भी चीन को दिया करारा झटका, एप स्टोर से हटाए 4500 चीनी गेम्स
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]