सचिन पायलट समेत कांग्रेस विधायकों से सुरजेवाला की अपील, बोले- खुले हैं पार्टी के दरवाजे…
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जयपुर में होने वाली कांग्रेस विधायकों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से अपील की है।
राजस्थान में जबरदस्त राजनीतिक हलचल
बता दें कि राजस्थान में जबरदस्त राजनीतिक हलचल मची हुई है। बगावती तेवर अपनाएं पायलट ने देर रात बयान दिया था कि वह बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।
सचिन पायलट के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं- सुरजेवाला
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सचिन पायलट के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं। अगर उन्हें कोई शिकायत है तो पार्टी बैठक में अपनी बात रखें। सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 48 घंटे में सचिन पायलट से कई बार चर्चा की है।
उन्होंने ने कहा है कि 100 विधायकों से अधिक से बात की गई। 48 से 72 घंटों में कई बार बातचीत हुई है। ऐसे में अब सार्वजनिक रूप से यह अपील की कि सचिन पायलट और विधायक बैठक में शामिल हो।
इससे पहले राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का भी बयान आया था कि पायलट उनसे फोन पर बात नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पायलट फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं: राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी
यह भी पढ़ें: जयपुर: कांग्रेस की विधायक दल की बैठक पर है सभी की नजर
यह भी पढ़ें: हिंदू समिति के नेता तपन घोष का कोरोना से निधन