बशीर लश्करी को मार गिराने पर सुरक्षा बलों को बधाई : ए.पी.वैद
जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस प्रमुख ए.पी.वैद ने शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा(एलएटी) के शीर्ष कमांडर बशीर लश्करी को एक मुठभेड़ में मार गिराने के लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी, जो पिछले महीने एक पुलिस अधिकारी की हत्या सहित छह पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वैद ने कहा, “मैं पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को इस मुठभेड़ की सफलता के लिए बधाई देता हूं।”
राज्य के पुलिस प्रमुख ने कहा, “लश्करी छह पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था।” लश्कर का शीर्ष कमांडर अचबल में पिछले महीने थाना प्रभारी(एसएचओ) की हत्या सहित छह पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए जिम्मेदार था।
Also read : हैप्पी डॉक्टर्स डे : जानें, कौन थीं पहली भारतीय महिला डॉक्टर
बशीर अहमद वानी उर्फ बशीर लश्करी शनिवार को अनंतनाग जिले के ब्रेंथी बाटापोरा गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। वह इसी जिले के कोकरनाग क्षेत्र के सोपशाली गांव का निवासी था। लश्करी के साथ मारा गया दूसरा आतंकी अनंतनाग जिले के अरवानी गांव का आजाद मलिक उर्फ दादा था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)