विकास दुबे : थाने में घुसकर की थी मंत्री की हत्या, कोई गवाह न मिलने से बरी हो गया था
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात का बिकरु गांव एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। पुलिस गुरुवार देर रात कानपुर के चौबेपुर थाना में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई थी।
इस दौरान शातिर अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की इस टीम में एक सीओ, एक एसओ, 2 एसआई और 4 जवान शहीद हुए हैं। इसमें करीब 10 पुलिसकर्मी घायल भी हुए है।
थाने में घुसकर की थी राज्यमंत्री की हत्या-
बिकरु गांव कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है। साल 2001 में विकास दुबे व अन्य साथियों ने शिवली थाने के अंदर बीजेपी के श्रमराज्य मंत्री संतोष शुक्ला की हत्या की थी। तभी से बदमाश विकास दुबे चर्चा में आया था। इस हत्या के बाद जमकर आगजनी व तोड़फोड़ हुई थी।
उस वक्त उसका इतना खौफ था कि, कोई गवाह सामने नहीं आया। जिसके कारण वह केस से बरी हो गया। इसकी एक शादी शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क के पास रहने वाले राजू खुल्लर की बहन से हुई थी। ब्राह्मण शिरोमणि पंडित विकास दुबे के नाम से फेसबुक पेज बना रखा था।
यह भी पढ़ें: …याद है ये घटनाएं जब खाकी पर भारी पड़ी थी भीड़, जान गवां बैठे थे ये पुलिसवाले
यह भी पढ़ें: कानपुर : हिस्ट्रीशीटर को दबोचने गई टीम पर फायरिंग, सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]