अमेरिकी डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी रुपये में गुरुवार को जबरदस्त तेजी आई। रुपया उछाल के साथ 74.88 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया जोकि बीते तीन महीने में डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी का सबसे उंचा स्तर है।
हालांकि बाद में पिछले सत्र से 58 पैसे की बढ़त के साथ 75.01 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार चल रहा था।
28 जुलाई के बाद का यह सबसे ऊंचा स्तर-
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (करेंसी व एनर्जी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने बताया कि इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपया 28 जुलाई को 74.33 रुपये प्रति डॉलर पर था जिसके बाद का यह सबसे ऊंचा स्तर है।
उन्होंने बताया कि भारत-चीन सीमा विवाद से पैदा हुए तनाव को लेकर कुछ सकारात्मक खबर आने से शेयर बाजार में तेजी का रुख है जिससे देसी करेंसी को मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए टीके तैयार करने के प्रयास तेज होने से भी देसी करेंसी को सपोर्ट मिला है।
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी 44 अरब डॉलर के साथ दुनिया के 17वें अमीर व्यक्ति
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में अर्थव्यवस्था को 320 अरब डॉलर का नुकसान
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]