सुबह सुबह चाय की चुस्की के साथ पाएं देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, सुने हिंदी पॉडकास्ट। जानिए देश-दुनिया की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में सिर्फ journalistcafe.com पर।
एक और वैश्विक महामारी ला सकता है चीन में मिला यह वायरस-
एक ओर चीन से निकले कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है तो दूसरी ओर चीन में ही एक अन्य वायरस के बारे में पता चला है। जिसके बारे में वैज्ञानिक समुदाय दावा कर रहा है कि यह एक और वैश्विक महामारी का कारण बन सकता है। दरअसल, चीन में सुअरों के बीच पाए जा रहे फ्लू वायरस का एक नया प्रकार सूअर उद्योग से जुड़े कर्मचारियों को तेजी से प्रभावित कर रहा है। कहा जा रहा है कि इस वायरस में वैश्विक महामारी फैलाने वाले विषाणु जैसी सारी अनिवार्य विशेषताएं हैं।
बालाकोट एयर स्ट्राइक वाले बम खरीदेगा भारत-
चीन के साथ बढ़ते तनाव के बाद भारत जमीनी ठिकानों पर मार करने की अपनी क्षमता को और मजबूत करना चाहता है। ऐसे में भारत और स्पाइस बम खरीदने की योजना बना रहा है, जो कि क्षण भर में दुश्मनों की इमारतों और बंकरों को धूल में मिला देगा। बता दें कि यह वही बम है, जिसका इस्तेमाल भारतीय वायु सेना ने पिछले साल पाकिस्तान के बालाकोट शहर में स्थित आतंकी कैंप पर मिराज-2000 से किए गए हमले में किया था। हालांकि, भारतीय वायु सेना के पास पहले से ही स्पाइस-2000 बम हैं।
दुनियाभर की भारतीय नर्सों से बात करेंगे राहुल गांधी-
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह 10 बजे दुनियाभर की भारतीय नर्सो से बात करेंगे। इसकी जानकारी खुक राहुल गांधी ने ट्ववीट के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ‘कल सुबह 10 बजे मेरे सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर दुनिया भर के भारतीय नर्सो क साथ मेरी बातचीत देखें। उन्होंने लिखा ये सब कोरोना महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं।
आज से बदल जाएंगे ATM से पैसे निकालने के नियम-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मार्च महीने में कोरोना वायरस के चलते किसी भी एटीएम से पैसे निकालने की छूट दी थी। ये छूट उन्होंने 3 महीनों के लिए दी थी, जिसकी मियाद 30 जून को खत्म हो रही है। राहत के तहत ग्राहक किसी भी बैंक के एटीएम से कितनी भी बार पैसे निकाल सकते थे और उन पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता था। लेकिन 30 जून के बाद ये राहत खत्म हो जाएगी और नियमों के मुताबिक, दूसरे बैंक के एटीएम से कुछ चुनिंदा ट्रांजेक्शन करने की ही इजाजत होगी।
निजी स्कूलों को ट्यूशन फीस के साथ एडमिशन फीस भी लेने के लिए हाई कोर्ट की मंजूरी-
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने निजी स्कूलों को बड़ी राहत दी है। हाई कोर्ट ने निजी स्कूलों को ट्यूशन फीस की वसूली के साथ एडमिशन फीस भी लेने को मंजूरी दे दी है। हाईकोर्ट ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि के लिए स्कूल अपने एनुअल चार्ज को भी वसूल सकते हैं, पर इस खर्च के तौर पर वे लॉकडाउन की अवधि के लिए ट्रांसपोर्ट फीस या बिल्डिंग चार्ज के तौर पर सिर्फ वही फीस वसूल सकते हैं जो वास्तविक तौर पर खर्च करने पड़ते हों।
यह भी पढ़ें: चीनी जनता की मांग, भारतीय सैनिकों की तरह मिले सम्मान
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत का खुला राज
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]