सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी को हुआ कोरोना, चपेट में आ सकते है कई नेता

Ramgovind-Chaudhary

कोरोना का कहर जारी है। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भी इसका प्रकोप देखने को मिल रहा है। 17,731 संक्रमित मामले पाए गए है। इनमें से 10,995 लोग ​ठीक हो चुके है जबकि 550 लोगों की मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रामगोविंद चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कल रामगोविंद चौधरी मेदांता में भर्ती हुए थे। अब उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं रामगोविंद चौधारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सपा में हलचल मच गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामगोविंद चौधरी के संपर्क में कई अन्य नेता आए थे। ऐसे में संक्रमण फैलने की आशंका है। बताया जा रहा है कि अब कई नेताओं का कोरोना टेस्ट होगा।

इससे पहले सपा नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सपा नेता ने 12 जून की रात में बुखार आने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था। इसके बाद 14 जून को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इलाज के लिए उन्हें सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें: पुलिस हिरासत में सपा विधायक, जानें क्या है पूरा मामला…

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के भाई और पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)