पुलिस ने खोला भूतों के झूले का सच
सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ओपन जिम की मशीनें अपने आप हिलती हुई नजर आई। न ही मशीन पर कोई बैठा दिख रहा है और न ही कोई उसका उपयोग कर रहा है।
यह वीडियो उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के नंदनपुरा स्थित कांशीराम पार्क का है। वीडियो में रात के समय पार्क के अंदर जिम मशीन अपने आप चलती दिख रही है। इन मशीनों के अपने आप हिलता देख पार्क में भूतों के होने की अफवाह फैलने लगी।
अपने आप हिलते हुए मशीन का वीडियो चर्चा का विषय बन गया। वायरल वीडियो की जानकारी जब पुलिस तक पहुंची तो झांसी के सीओ सिटी संग्राम सिंह अपने पुलिस बल के साथ कांशी राम पहुंचे।
क्या है सच्चाई-
वायरल वीडियो के बाद मौके पर जाकर जाँच करते हुए @COCityjhansi pic.twitter.com/OymnJtJYXI
— Jhansi Police (@jhansipolice) June 13, 2020
सच्चाई जानने के लिए पुलिस ने आस पास के लोगों से बातचीत की। मामले में सीओ सिटी ने बताया कि मशीन में अधिक ग्रीस लगे होने से एक बार हिला देने पर कुछ समय तक हिलता रहता है। कुछ शरारती तत्वों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
साथ ही पुलिस ने बताया कि यहां भूत जैसी कोई बात नहीं है। सीओ सिटी ने लोगों से अपील भी की कि पार्क में भूत आदि होने की अफवाह न फैलाएं।
यह भी पढ़ें: एक महिला के दो पति, प्रेग्नेंट हुई तो हुआ अजीब समझौता
यह भी पढ़ें: अजब गजब कारनामे, अब काट दिया बैलगाड़ी का चालान
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]