विवादों के बाद भी BHU का डंका | Banaras Bulletin

0

भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन ( Banaras Bulletin ) में फटाफट अंदाज़ में देखें…

स्टोरी- 1

जुम्मे की नमाज पर उमड़ी नमाजियों की भीड़
पुलिस ने नमाजियों के खिलाफ दर्ज किया केस
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने का आरोप

वीओ- अनलॉक 1 में भले ही धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दी गई है। लेकिन कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिख रहे हैं। वाराणसी के जैतपुरा इलाके में। जुम्मे की नमाज पढ़ने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई तो पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते देख पुलिस ने पहले तो लोगों को समझने की कोशिश की। लेकिन जब बात नहीं बनी तो पुलिस ने नमाजियों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में 10 नामजद और 40 से 45 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। यही नहीं मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर मस्जिद के मौलवी के खिलाफ भी मुकदमा भी दर्ज किया।

स्टोरी- 2

चिट फंड कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी
वाराणसी में एडवर्टाइज़िंग कंपनी का फ्रॉड
पीड़ित लोगों ने शिवपुर में किया हंगामा

वीओ–वाराणसी के चांदमारी इलाके में एक चिट फंड कंपनी का फ्रॉड सामने आया है। एड देखने के नाम पर कंपनी ने पहले लोगों को लालच दिया, इसके बाद मोटी रकम लेकर फरार हो गया। घटना से गुस्साए लोगों हंगामा किया। भुक्तभोगियों के अनुसार एक एडवर्टाइज़िंग कंपनी ने उनके करोडो रुपये हड़प लिये हैं। ठगी के शिकार हुए ग्राहकों की मानें तो उन्हें ऐड देखने के बदले पैसे देने की बात कही गयी थी। मगर कंपनी अब उन्हें पैसे नहीं दे रही है।

इस बारे में भुक्तभोगी और शिकायतकर्ता जौनपुर निवासी दयानन्द दूबे ने बताया कि एडवर्टाइज़िंग कंपनी चलाने वाले एक युवक ने पब्लिक को ऑफर दिया था कि आपको लीगल कमर्शियल ऐड रोज़ चार घंटे देखने के प्रतिमाह 4 हज़ार मिलेंगे। इसमें हमें 45 हज़ार रुपये इन्हे सिक्योरिटी मनी के तौर पर जमा किया तो इन्होने हमें एक टीवी भी दी, जिसपर हम लोग ऑनलाइन माध्यम से ये कमर्शियल ऐड देखते थे। इस बीच जब लॉकडाउन के दौरान कंपनी ने बनारस से अपना काम समेट लिया और फरार हो गए।

बाइट- शिकायतकर्ता

बाइट-शिकायतकर्ता

स्टोरी- 3

विवादों के बाद भी बीएचयू का डंका
विश्वविद्यालय श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल
लगातार चौथे साल हासिल की कामयाबी

वीओ–काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने इंडिया रैंकिंग 2020 में विश्वविद्यालय श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया है। यह लगातार चौथा वर्ष है जब ऱाष्ट्रीय स्तर की इस रैंकिंग में बीएचयू को भारत भर में तीसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय घोषित किया गया है। उच्च शिक्षा के संस्थानों के लिए India Ranking 2020 को मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने नई दिल्ली में ऑनलाइन जारी किया है। ओवरऑल श्रेणी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय को दसवां स्थान हासिल हुआ है। वर्ष 2019 में भी बीएचयू को विश्वविद्यालय श्रेणी में तीसरा व ओवरऑल श्रेणी में दसवां स्थान प्राप्त हुआ था।इंडिया रैंकिंग को पांच मानकों पर संस्थानों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाता है। ये मानक हैं – टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्स, रीसर्च एंड प्रोफेश्नल प्रैक्टिस, ग्रैजुएशन आउटकम्स, आउटरीच एंड इन्क्लूसिविटी एण्ड प्रिपरेशन। इन श्रेणियों में संस्थानों को प्राप्त अंकों के आधार पर उनकी रैंकिंग तय की जाती है। ओवरऑल श्रेणी में बीएचयू को 62.03 व विश्वविद्यालय श्रेणी में 63.15 अंक प्राप्त हुए हैं।इंडिया रैंकिंग अपने पांचवे वर्ष में है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने मेडिकल श्रेणी में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर छठा स्थान प्राप्त किया है। इंडिया रैंकिंग में ओवरऑल, श्रेणी विशेष में व डोमेन आधारित रैंकिंग के लिए कुल 3,771 संस्थानों ने अपने आवेदन भेजे थे।

बाइट- छात्र

बाइट-छात्र

स्टोरी- 4

बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सर्राफा कारोबारियों की चिंता
सर्राफा कारोबारियों ने एसएसपी से की मुलाकात
दोपहर में गश्त बढ़ाने की मांग

वीओ- जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। कोरोना काल में पूर्वान्चल में जिस तरह हत्या और लूट की घटना हुई है, उसे लेकर सराफा कारोबारियों ने शुक्रवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मुलाकात की। सराफा कारोबारियों ने एसएसपी को ज्ञापन देते हुए दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बाजारों में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की। व्यापारियों का कहना था कि इस इस अवधि में सबसे अधिक लूट की घटनाएं हो रही हैं।

बाइट-किशन सेठ, अध्यक्ष, सर्राफा संघ

स्टोरी- 5

थाने में बर्थडे मनाने वाले इंस्पेक्टर साहब की गई कुर्सी
एसएसपी ने थानेदार के खिलाफ की कार्रवाई
5 अन्य थानेदारों के खिलाफ लिया एक्शन

वीओ– लॉकडाउन में थाने के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए बर्थ डे पार्टी करना लंका इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी को महंगा पड़ गया। घटना के लगभग 1 हफ्ते बाद कार्रवाई करते हुए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा जिले के 5 अन्य थानाध्यक्षों पर भी एसएसपी की गाज गिरी। थाने के अंदर बर्थ डे पार्टी की तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। सपा के कुछ कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए थाने में खुश गए थे। इसके बाद लंका थानाध्यक्ष का जन्मदिन मनाया था। इस बात का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने थानाध्यक्षय को नोटिस भेजा । माना जा रहा है इस घटना के बाद जिस तरह से बनारस पुलिस पर सवाल उठे थे। उससे एसएसपी काफी खफा थे। इसी तरह इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार चतुर्वेदी को थानाध्यक्ष कैंट से हटाकर थानाध्यक्ष लंका किया गया है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: यूपी में फिर से शुरू हो सकती है 69000 शिक्षकों की भर्ती, कोर्ट ने दिये आदेश

यह भी पढ़ें: दलित लड़कियों से छेड़खानी पर CM सख्त, दिया रासुका लगाने के आदेश 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More