सीएम योगी ने की सिपाही की तारीफ, एनकाउंटर में हुआ था जख्मी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस के एक जाबांज सिपाही की प्रशंसा की है। सीएम योगी ने पिछले महीने सहारनपुर में गोकशी करने वालों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए सिपाही वतन पंवार के अदम्य साहस की सराहना करते हुए आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने सिपाही के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।
ट्वीट कर सीएम योगी ने की तारीफ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में कहा, ‘सहारनपुर में तैनात वतन पंवार ने जिस अदम्य साहस व अक्षय ध्येयनिष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन किया है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। घायलावस्था में भी अपने कर्तव्य की पूर्ति करना उनकी जिजीविषा को दिखाता है। प्रभु श्रीराम से उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना है।’
सहारनपुर में तैनात पुलिसकर्मी श्री वतन पंवार जी ने जिस अदम्य साहस व अक्षय ध्येयनिष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन किया है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है।
घायलावस्था में भी अपने कर्तव्य की पूर्ति करना उनकी जिजीविषा का प्राकट्य है।
प्रभु श्री राम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है। https://t.co/dq3nImMIkc
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) June 11, 2020
एडीजी ने भी सिपाही को किया सैल्यूट
इससे पहले यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इस सिपाही को सैल्यूट करते हुए ट्वीट किया था। ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि 21 मई को गोकशी करने वालों के साथ करीबी मुठभेड़ में सिपाही वतन पंवार ने चाकूओं से गोदकर बुरी तरह घायल कर दिए जाने के बाद भी गोकशी करने वाले को मार गिराया था।
बदमाशों ने चाकू मारकर सिपाही को किया था घायल
आपको बता दें कि 21 मई को सहारनपुर के गांव घाना खंडी के जंगल में गोकशी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस को देखकर गोकशों ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें बदमाशों ने सिपाही वतन पंवार के पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया था। पुलिस की ओर से चली गोली में एक आरोपी विरासत पुत्र यामीन ढेर हो गया था और तीन फरार होने में कामयाब हो गये थे। उस दौरान गंभीर रूप से जख्मी सिपाही वतन पंवार को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया। उनका देहरादून जौली ग्रांट मे इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ दुनिया का चौथा सर्वाधिक संक्रमित देश बना भारत
यह भी पढ़ें: दलित लड़कियों से छेड़खानी पर CM सख्त, दिया रासुका लगाने के आदेश