सुबह सुबह चाय की चुस्की के साथ पाएं देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, सुने हिंदी पॉडकास्ट। जानिए देश-दुनिया की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में सिर्फ journalistcafe.com पर।
स्टोरी 1– गुजरात समेत 5 राज्यों में कोरोना पर काबू जल्द
गुजरात समेत पांच बड़े राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ सबसे पहले कोरोना की महामारी पर काबू पाने में सफल हो सकते हैं। यह छह सूबे 70 फीसदी या इससे अधिक कोरोना संक्रमण को खत्म करने में सफल रहे हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे ही उनके संक्रमण खत्म करने की दर 90 फीसदी से ऊपर पहुंचेगी, यह माना जाएगा कि उनके राज्यों में महामारी काबू में आ चुकी है। चंडीगढ़ इसके करीब पहुंच चुका है। हालांकि सावधानियां बरतना तब तक जारी रखना होगा जब तक पूरे देश में इस पर नियंत्रण नहीं पा लिया जाता।
स्टोरी 2– भारत ने इमरान खान को दिखाया आइना
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा मदद की पेशकश का जवाब देते हुए भारत ने कहा उनका देश खुद ही भारी कर्ज में डूबा हुआ है जो उनके सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 90 प्रतिशत है। दरअसल, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के साथ ही भयंकर कर्ज से जूझ रहे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारत को मदद का प्रस्ताव दिया था। एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए इमरान ने दावा किया था कि भारत में 34 फीसद घर ऐसे है जिन्हें अगर कोई मदद नहीं मिली, तो वे एक हफ्ते से ज्यादा अपना गुजर-बसर नहीं कर पाएंगे।
उन्होंने पाकिस्तान ट्रिब्यून की एक खबर के लिंक को ट्वीट करते हुए कहा, “इस रिपोर्ट के मुताबिक पूरे भारत में 34% परिवार ऐसे हैं जो बिना किसी मदद के सात दिनों से ज्यादा नहीं चल सकते। मैं भारत की मदद करने का प्रस्ताव देता हूं और हमारे देश के कैश ट्रांसफर प्रोग्राम को साझा करने के लिए भी तैयार हूं। इस कार्यक्रम की खासियत है ‘जनता तक आसानी से पहुंच और पारदर्शिता’, जिसे लेकर वैश्विक स्तर पर इसकी काफी तारीफ हुई है।”
स्टोरी 3– अनामिका शुक्ला फर्जीवाड़े की 5 एजेंसियां करेंगी जांच
अनामिका शुक्ला फर्जीवाड़े केस में जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। अब 5 एजेंसियां इस मामले की जांच करेंगी। असली अनामिका के शैक्षिक अभिलेख आखिर कैसे फर्जीवाड़ा करने वाले रैकेटियर के हत्थे चढ़ गए इसकी पड़ताल करने में शासन की टीमें जुटी हुई हैं। एसटीएफ ने मंगलवार रात को ही गोंडा जिले में दस्तक दे दी थी।
दूसरे दिन आईबी ने तथ्य जुटाए। वहीं विभागीय विजिलेंस व एसआईटी ने भी बीएसए डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति से गुरुवार को सम्पर्क साधा। यह टीमें भी जिले में आकर प्रकरण की जांच करेंगी और जुड़े तथ्य जुटाएंगी। इस तरह से इस प्रकरण में होने वाली जांचों की संख्या बढ़कर आधा दर्जन हो गई है। जांच अफसर इस प्रकरण में गोण्डा कनेक्शन की तलाश कर रहे हैं।
जिस अनामिका शुक्ला के शैक्षिक अभिलेखों के अब तक एसटीएफ, आईबी, विजिलेंस, एसआईटी के अलावा नगर पुलिस प्रकरण की बारीकी से जांच करेगी। इसके अलावा विभागीय जांच भी बीएसए कराएंगे।
स्टोरी 4– अमित शाह की रैली के लिए बीजेपी की कोशिशें तेज
मोदी सरकार के सेकंड टर्म का एक साल पूरा होने के साथ ही भाजपा राजनीति के ऐक्टिव मोड में आ गई है। बंगाल भाजपा नेतृत्व मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री व नेता अमित शाह की वर्चुअल रैली में रिकार्ड बनाने की कोशिश में है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि शाह की रैली इसलिए भी अहम है कि 3-4 माह बाद कोई पॉलिटिकल मीटिंग हो रही है।
साथ ही हम इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों के रैली सुनने का रिकॉर्ड बनाने की कोशिश भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी बूथ कमिटी 65 हजार बूथों में है। हर बूथ कमिटी में कम से कम 5 सदस्य हैं और एवरेज 10-15 सदस्य हैं। इस तरह 5 लाख से ज्यादा ये लोग ही सपरिवार अपने फोन से वर्चुअल रैली में शामिल होंगे। इसके अलावा कम से कम 25 हजार वॉट्सएप ग्रुप हैं, जिनके जरिए संदेश पहुंचाया जा रहा है।
स्टोरी 5– दिल्ली में लग सकता है लॉकडाउन
राजधानी दिल्ली में कोरोना के कारण हालात बिगड़ रहे हैं। बुधवार की ही बात की जाए तो यहां एक दिन में कोरोना को लेकर अब तक की सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा दर्ज किया गया है। पहले जहां 500-600 मरीज औसततन रोज बढ़ रहे थे वहीं अब यह आंकड़ा 1000 से कम नहीं हो रहा है। बुधवार को भी 1500 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं।
ऐसी आपात स्थिति में कोरोना को लेकर जहां दिल्ली सरकार की सरकार भी चिंतिंत दिखाई दे रही है वहीं अब इस बात पर भी चर्चा फिर से शुरू हो गई है कि यहां एक बार फिर सख्त लॉकडाउन किया जा सकता है। हालात में सुधार नहीं हुआ तो यहां दिल्ली में एक बार लॉकडाउन 6 देखने को जल्द ही मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: Hindi Podcast : ढीले पड़े नेपाल के तेवर
यह भी पढ़ें: पॉडकास्ट: कोरोना से दुनिया में हो सकती है 10 करोड़ लोगों की मौत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]