अच्छी खबर : सस्ती हुई शराब, सरकार ने हटाया कोरोना टैक्स
दिल्ली में अब शराब सस्ती हो गई है। सरकार ने शराब पर लगने वाली कोरोना फीस खत्म कर दिया है। दिल्ली सरकार के एक्साइज विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है।
दिल्ली सरकार ने 4 मई को शराब पर 70% स्पेशल ‘कोरोना फीस’ नाम का नया टैक्स लगाया था। लेकिन अब इसे खत्म करने की घोषणा की गई है।
कोरोना फीस को खत्म करने के साथ ही सरकार ने शराब पर 5 फीसदी वैट बढ़ा दिया है। शराब के दाम पर अब 25 फीसदी वैट लगेगा। अब तक 20 फीसदी वैट शराब पर लागू होता था।
बता दें कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शराब की दुकानों को खोलने का फैसला लिया गया था। दुकाने खुलते ही हजारों की भीड़ उमड़ती देखी गई थी। सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ीं।
इसके बाद सरकार ने शराब के दाम में 70 फीसदी कोरोना टैक्स लगा दिया था। शराब पर कोरोना टैक्स लगाए जाने के बाद भी ठेकों पर कई दिनों तक भीड़ देखी गई।
यह भी पढ़ें: अब शराब की दुकानों पर भी ऑड-ईवन फॉर्मूला
यह भी पढ़ें: अब उत्तर प्रदेश के शॉपिंग मॉल्स में भी बिकेगी शराब
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]