खतरा : दिल्ली में शुरू हुआ कम्युनिटी स्प्रेड?
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ऐलान किया कि दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है। हालांकि उन्होंने यह बात भी कही कि हम यह बात तभी कह सकते हैं जब केंद्र सरकार भी इसे स्वीकार कर घोषित करें।
साथ ही उन्होंने कहा कि राजधानी में लगभग 50% मामलों में संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चल रहा है कि आखिर व्यक्ति को संक्रमण कहां से हुआ है। उन्होंने कहा कि कम्यूनिटी स्प्रेड एक तकनीकी शब्द है और यह केंद्र पर निर्भर करता है कि वे इसे स्वीकार करते हैं या नहीं।
क्या होता है कम्युनिटी स्प्रेड?-
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि महामारी विज्ञान के अंदर 4 स्टेज होती हैं, तीसरी स्टेज होती है कम्युनिटी स्प्रेड। कम्युनिटी स्प्रेड उसे कहा जाता है जब किसी आदमी को इन्फेक्शन कहां से मिला है उसको नहीं पता होता और ऐसा एक केस नहीं है ऐसे बहुत सारे केस हैं। लगभग आधे केस ऐसे आ रहे हैं जिन को नहीं पता लगता है कि उनको इन्फेक्शन कहां से लगा है।
उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि निजी अस्पतालों में जो बेड हैं, उससे 15 दिन का काम चल सकता है लेकिन जितने भी बेड कोविड-19 के मरीजों के लिए आरक्षित हैं, उनमें से ज्यादातर 4-5 दिन में ही इस्तेमाल हो चुके हैं। हमें अस्पतालों की क्षमता और बढ़ानी होगी।
यह भी पढ़ें: चोरी-छिपे सैलून चलाकर बांट दिया दर्जनों को कोरोना वायरस
यह भी पढ़ें: गरीबों तक भोजन पहुंचाने वाला सिपाही भी कोरोना वायरस संक्रमित!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]