बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला, महकमे में मची अफरा-तफरी
पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में शासन की ओर से किये गये 10 आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद लगातार पुलिस अफसरों के ट्रांसफर हो रहे हैं।
एक बार फिर पुलिसकर्मियों का तबादला
पुलिस विभाग में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के मद्देनजर एक बार फिर पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। यूपी के बहराइच जिले में एसपी ने बड़े पैमाने पर सिपाहियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इनमें दीवान स्तर के आरक्षी भी शामिल हैं।
44 सिपाहियों का हुआ तबादला
मंगलवार देर रात एसपी विपिन कुमार मिश्र ने 44 सिपाहियों का तबादला किया। तबादले की सूची जारी होने के बाद महकमे में अफरा-तफरी मच गई। इनमें कई ऐसे आरक्षी व दीवान शामिल हैं, जो कई महीनों से एक ही स्थान पर जमे हुए थे। एसपी ने अभी कुछ और तबादलों के संकेत भी दिए हैं।
पुलिस कर्मियों की कार्यशैली पर एसपी की पैनी नजर
कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने को लेकर उन्होंने अहम रणनीति तैयार की है। एसपी ने बताया कि जिले के थाने व चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों की कार्यशैली पर उनकी पैनी नजर है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद : सिपाही ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग का था मामला
यह भी पढ़ें: पुलिस बैरक में फांसी के फंदे से लटक महिला सिपाही ने की आत्महत्या
यह भी पढ़ें: यूपी: नहीं थम रहा आत्महत्याओं का सिलसिला, एक और सिपाही ने लगाई फांसी