सुबह सुबह चाय की चुस्की के साथ पाएं देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, सुने हिंदी पॉडकास्ट। जानिए देश-दुनिया की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में सिर्फ journalistcafe.com पर।
स्टोरी 1- सियासी घमासान के बीच राहुल ने उद्धव को किया फोन
महाराष्ट्र सरकार को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान के बयान के बाद शुरु हुई सियासी घमासान थमता दिख रहा है। राहुल गांधी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच बातचीत हुई है। वहीं, मंगलवार देर शाम को ही राहुल गांधी ने मीडिया पर अपने बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया था। प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच बातचीत हुई है। दरअसल, मंगलवार को राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में कांग्रेस डिसीजन मेकर नहीं है। सरकार चलाने और समर्थन करने में काफी फर्क होता है। राहुल गांधी की शिवसेना के वरिष्ठ नेता और मंत्री अदित्य ठाकरे से भी बात हुई है।
स्टोरी 2- ढीले पड़े नेपाल के तेवर
भारत के इलाकों को अपना बनाकर दिखाते हुए नया नक्शा प्रकाशित करने वाले नेपाल ने इस मसले पर अपना कदम पीछे हटाया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, नेपाल में नए नक्शे को अपडेट करने को संविधान में संशोधन करने लिए बुधवार के लिए निर्धारित बैठक टाल दी गई है। इसके साथ ही नेपाल की प्रतिनिधि सभा में संशोधन के लिए संसद में निर्धारित चर्चा भी टल गई है। पार्टियों ने इस मामले पर राष्ट्रीय सहमति लेने का फैसला किया है। नेपाल सरकार ने ऐन मौके पर संसद की कार्यसूची से आज संविधान संशोधन की कार्यवाही को हटा दिया।
नेपाल के प्रतिनिधि सभा में संशोधन के लिए संसद में चर्चा आयोजित करने के लिए आज का दिन निर्धारित किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के राजनीतिक दलों ने इस मसले पर राष्ट्रीय सहमति बनाए जाने का फैसला किया। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को नए नक्शे के मसले पर राष्ट्रीय सहमति बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, लेकिन कुछ अन्य रिपोर्टों की मानें तो राजनीतिक दलों में इस मसले पर एक राय नहीं बन पाई। मालूम हो कि नेपाल में किसी भी संविधान संशोधन के लिए दो-तिहाई बहुमत की जरूरत होती है।
स्टोरी 3- उपलब्धियां गिनाने के लिए बीजेपी करेगी वर्चुअल रैलियां
लॉकडाउन में शिथिलता मिलने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने संगठनात्मक गतिविधियां तेज कर दी हैं। मोदी सरकार-दो के एक वर्ष पूरा होने पर उपलब्धियों के पत्रक और कोरोना महामारी से निपटने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी घर-घर पहुंचाई जाएगी। साथ ही पहली बार वर्चुअल रैलियां आयोजित करने का प्रयोग भी किया जाएगा। इसके तहत संगठनात्मक दृष्टि से गठित सभी छह क्षेत्रों में वर्चुअल रैली होंगी। यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने बुधवार को 30 मई से आरंभ होने वाले विशेष अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डिजिटल माध्यमों से प्रस्तावित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जारी 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कोरोना आपदा काल में जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध करायी सहायता व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा।
स्टोरी 4- ज्योति कुमारी पर बनेगी फ़िल्म
गुरुग्राम से साइकिल पर बिठाकर अपने बीमार पिता को सिंहवाड़ा प्रखंड के सिरहुल्ली अपने गांव लेकर आयी ज्योति कुमारी के जीवनी पर जल्द ही फिल्म और वेब सीरीज बनेगी। फिल्म और वेब सीरीज दिल्ली की भागीरथी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड बनाएगी। कंपनी के
प्रवक्ता ने बताया कि ज्योति की कहानी चुनौतियों से भरी है। इसमें एक मजदूर की संघर्ष कथा है और साथ ही यह बहुत प्रेरक भी है। इस बारे में फिल्मकार विनोद कापड़ी ने बताया कि अभी हाल ही में उन्होंने सात मजदूरों के साथ गाजियाबाद से सहरसा की 1232 किलोमीटर की यात्रा की है। वे जानते हैं कि ये यात्राएं कितनी खतरनाक होती हैं। इस पर उनकी डॉक्यूमेंट्री जल्द ही आने वाली है।
कहानी को विस्तार से समझने के लिए वे जल्द ही दरभंगा आकर ज्योति और मोहन पासवान से भी मुलाकात करेंगे। इस संबंध में ज्योति के पिता मोहन पासवान ने बुधवार को विनोद कापड़ी की कंपनी बीएफपीएल के साथ एक अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर करके फिल्म और वेब सीरीज बनाने की सहमति दे दी है। इसके तहत ज्योति पर बनने वाली फिल्म के सर्वाधिकार विनोद कापड़ी को दे दिए गए हैं।
स्टोरी 5- पीएम मोदी ने की श्रीलंकाई राष्ट्राध्यक्ष से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें श्रीलंकाई संसदीय पारी के 50 साल पूरे करने पर शुभकामनाएं दी। दोनों नेताओं ने कोरोना महामारी के रोकथाम के उपायों के साथ साथ उसके स्वास्थ्य और आर्थिक क्षेत्र पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकबार फिर राजपक्षे को आश्वास्त किया कि भारत इस चुनौतीपूर्ण समय में भी श्रीलंका को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे से भी टेलीफोन पर बातचीत की थी। प्रधानमंत्री ने बातचीत में कोरोना महामारी के कारण स्वास्थ्य और आर्थिक क्षेत्र में पड़ने वाले प्रभावों को लेकर चर्चा की थी साथ ही आश्वस्त किया था कि भारत श्रीलंका को हर संभव मदद देना जारी रखेगा। उस वक्त राष्ट्रपति राजपक्षे ने श्रीलंका में आर्थिक गतिविधियां शुरू किए जाने के लिए अपने कदमों की जानकारी भी दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के लोगों की खुशहाली और उनके स्वस्थ जीवन की भी कामना की थी।
यह भी पढ़ें: Good News : कैब सर्विस शुरू, संक्रमण रोकने के लिए की ये तैयारियां
यह भी पढ़ें: Hindi Podcast : पाकिस्तान की ‘टिड्डियों’ का यूपी पर हमला !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]